वक्फ बोर्ड में कैसे निकलती है जॉब, यहां क्या है भर्ती की प्रक्रिया?

वक्फ बोर्ड में कैसे निकलती है जॉब, यहां क्या है भर्ती की प्रक्रिया?


वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर इन दिनों देश में राजनीति गरमाई हुई है. सरकार ने घोषणा की है कि यह बिल 2 अप्रैल 2025 को लोकसभा में पेश किया जाएगा. ऐसे में इस बिल को लेकर देश की राजनीति भी गरमाई हुई है. आइए आज हम आपको बताते हैं कि वक्फ बोर्ड में नौकरी किस तरह मिलती है, इसकी प्रक्रिया क्या है?

दरअसल, वक्फ बोर्ड में जॉब कई पदों के लिए निकाली जाती हैं. ये जॉब्स केंद्र सरकार, राज्य सरकार या फिर संबंधित वक्फ की तरफ से निकलती हैं. बोर्ड में विभिन्न तरफ की जॉब्स निकलती हैं. इनमें जूनियर क्लर्क, लीगल एडवाइजर, इंस्पेक्टर, एकाउंट्स असिस्टेंट समेत प्रशासनिक व अन्य कर्मियों के पद शामिल होते हैं.

यह भी पढ़ें: 

जब भर्ती निकलती है तो उसका नोटिफिकेशन वक्फ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, राज्य सरकार की वेबसाइट या फिर रोजगार पोर्टल पर जारी होता है. नोटिफिकेशन में भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी मैजूद होती है.

होती है ये जरूरी पात्रता

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो वह पद के अनुसार होती है. जोकि 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन या फिर पोस्ट-ग्रेजुएशन भी हो सकती है. कुछ बड़ी पोस्ट के लिए अनुभव भी जरूरी होता है. उम्र की बात की जाए तो ये पद अनुसार 18 साल से 40 साल के मध्य होनी चाहिए. जबकि अधिकतम उम्र में सरकारी नियम के तहत राहत मिलती है.

कैसे होता है सिलेक्शन?

चयन की बात करें तो लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, कंप्यूटर टेस्ट, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन होता है.

यह भी पढ़ें: 

​यहां है CUET 2025 एंट्रेंस में टॉप करने की मास्टर प्लानिंग! जानें क्या करना होगा?

कैसे कर सकते हैं आवेदन 

कैंडिडेट्स को संबंधित राज्य वक्फ बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होता है. वहां जॉब्स सेक्शन में भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक कर डिटेल्स चेक कर आप आवेदन कर सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो आवेदन प्रोसेस अन्य सरकारी भर्ती की तरह होता है. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *