ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ की चपेट में आए कई देश, इन पर सबसे ज्यादा असर

ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ की चपेट में आए कई देश, इन पर सबसे ज्यादा असर


US Reciprocal Tariff: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जनवरी में दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद से लगातार सुर्खियों में रहे हैं. 2 अप्रैल, 2025 को दुनिया के तमाम देशों पर जवाबी शुल्क लगाने के साथ ही वह एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. अमेरिकी उत्पादों के आयात पर लगाए जाने वाले हाई टैरिफ के जवाब में यह कार्रवाई की गई है. रेसिप्रोकल टैरिफ को एक तरह से एक ऐसी ट्रेड पॉलिसी मान सकते हैं, जिसमें एक देश दूसरे देश के व्यापार प्रतिबंधों का मुकाबला करने के लिए टैरिफ को बढ़ा देता है. 

भारत पर लगाया डिस्काउंटेड टैरिफ 

ट्रंप ने भारत सहित 60 से अधिक देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है. इसके पीछे अनफेयर ट्रेड पॉलिसी का हवाला दिया गया है. भारतीय निर्यात को भी नौ अप्रैल से ट्रंप के 27 परसेंट जवाबी शुल्क का सामना करना होगा. ट्रंप का कहना है कि भारत पर डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया गया है.

व्हाइट हाउस के मुताबिक़, भारत अमेरिका पर 52 परसेंट टैरिफ लगाता है. हालांकि, विदेश में बनी कारों और ऑटो पार्ट्स को ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ के दायरे से बाहर रखा गया है, जिन पर पहले से 25 परसेंट टैरिफ लगा हुआ है. इसके अलावा, कॉपर, फार्मास्यूटिकल्स, सेमीकंडक्टर, मिनरल्स और कई एनर्जी प्रोडक्ट्स पर भी छूट है. 

हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह भारत के हित में है क्योंकि भारत पर टैरिफ कई दूसरे एशियाई देशों के मुकाबले कम है. इसका सबसे ज्यादा असर लाओस, मेडागास्कर, कंबोडिया लेसोथो जैसे देशों पर पड़ा है. आइए एक नजर डालते हैं उन देशों पर जिन पर अमेरिकी रेसिप्रोकल टैरिफ का सबसे ज्यादा और सबसे कम असर पड़ा है- 

इन देशों पर सबसे ज्यादा टैरिफ

वियतनाम – 46 परसेंट
मेडागास्कर – 47 परसेंट
लाओस – 48 परसेंट
कंबोडिया – 49 परसेंट
लेसोथो – 50 परसेंट

टैरिफ से सबसे कम प्रभावित देश

कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य – 11 परसेंट
कैमरून – 12 परसेंट
चाड – 13 परसेंट
इक्वेटोरियल गिनी – 13 परसेंट
नाइजीरिया – 14 परसेंट
वेनेजुएला – 15 परसेंट

पाकिस्तान पर भारत से ज्यादा टैरिफ

अमेरिका ने भारत के दो पड़ोसी देशों पर भारत के मुकाबले ज्यादा टैरिफ लगाया. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर 34 परसेंट और पाकिस्तान पर 30 परसेंट टैरिफ लगाया है. बांग्लादेश पर 37 परसेंट टैरिफ लगाया गया है. भूकंप की वजह से भयानक त्रासदी से जूझ रहे म्यांमार पर ट्रंप ने 4 परसेंट का जवाबी शुल्क लगाया है.  

ये भी पढ़ें:

क्या ट्रंप के टैरिफ के चलते भारत में आसान होगा Apple का कारोबार? कंपनी के सामने आई ये बड़ी मुश्किल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *