बिहार बोर्ड ने 10वीं कंपार्टमेंट और स्क्रूटनी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की, ऐसे करें अप्लाई

बिहार बोर्ड ने 10वीं कंपार्टमेंट और स्क्रूटनी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की, ऐसे करें अप्लाई


BSEB Compartment Exam 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक के छात्रों के लिए राहत की खबर दी है. जो छात्र 2025 की 10वीं बोर्ड परीक्षा में असफल हुए हैं या फिर अपने नंबरो से संतुष्ट नहीं हैं, उनके लिए कंपार्टमेंट परीक्षा, विशेष परीक्षा और स्क्रूटनी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है.

बीएसईबी ने 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 और मैट्रिक विशेष परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए अपने स्कूल प्राचार्य से संपर्क कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया secondary.biharboardonline.com या biharboardonline.com वेबसाइट पर पूरी की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: 

Indian Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना में भर्ती का सुनहरा मौका, अग्निवीर SSR और MR के लिए आवेदन शुरू

BSEB Compartment Exam 2025: इतना है शुल्क

इस परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 1,010 रुपये देने होंगे. जबकि SC, ST और EBC वर्ग के छात्रों को 895 रुपये का शुल्क देना होगा.

BSEB Compartment Exam 2025: स्क्रूटनी का मौका

जो छात्र अपने अंकों से खुश नहीं हैं वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को हर सब्जेक्ट के 120 रुपये शुल्क देने होंगे. आवेदन matricbsebscrutiny.com वेबसाइट के जरिए किया जा सकता है. ज्यादा डिटेल्स के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज को हर महीने मिलती है इतनी सैलरी, 8वें वेतन आयोग से यह कितनी

BSEB Compartment Exam 2025: ऐसे करें स्क्रूटनी के लिए आवेदन

  • स्टेप 1: छात्र को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट matricbsebscrutiny.com पर जाना होगा.
  • स्टेप 2: इसके बाद चतर “स्क्रूटनी के लिए आवेदन करें (वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025)” लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: फिर छात्र रोल कोड, रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
  • स्टेप 4: इसके बाद स्टूडेंट पासवर्ड बनाएं और उसे सेव कर ले.
  • स्टेप 5: लॉग इन करने के बाद स्क्रूटनी फॉर्म में सब्जेक्ट सेलेक्ट कर प्रोसेस को पूरा कर लें.

यह भी पढ़ें:

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में नौकरी का मौका, NHSRCL में इन पदों पर निकली भर्ती

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *