SRH vs GT मैच का लाइव प्रसारण कब और कहां? जानें लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

SRH vs GT मैच का लाइव प्रसारण कब और कहां? जानें लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स


SRH vs GT Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण का मैच नंबर 19 सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात ने पहला मैच हारा था लेकिन उसके बाद दोनों मुकाबले जीते हैं. वहीं पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद अपना पहला मैच जीती थी लेकिन उसके बाद लगातार 3 मैच हार चुकी हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहला मैच राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया था. सभी बल्लेबाजों ने विस्फोटक अंदाज में खेला था लेकिन उसके बाद से तीनों मैचों में उसकी बल्लेबाजी फ्लॉप रही है. उसने लगातार लखनऊ, दिल्ली और कोलकाता से मैच हारे हैं. गुजरात टाइटंस को उसके पहले मैच में पंजाब ने हराया, उसके बाद तीन ने मुंबई इंडियंस और आरसीबी को हराया. अंक तालिका में गुजरात तीसरे और हैदराबाद 10वें नंबर पर है.

SRH vs GT Schedule: कब और कहां होगा हैदराबाद बनाम गुजरात मैच?

मैच सनराइजर्स हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच आज 6 अप्रैल, 2025 को शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. आधे घंटे पहले 7 बजे टॉस होगा.

Where to Watch SRH vs GT IPL Match: लाइव प्रसारण कहां?

हैदराबाद बनाम गुजरात मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर होगा.

SRH vs GT Live Streaming: लाइव स्ट्रीमिंग कहां?

हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर होगी.

जियो के विशेष क्रिकेट ऑफर की आखिरी तारीख 15 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. इसके तहत 299 या उससे अधिक के प्लान वाला नया सिम कनेक्शन लेने पर ग्राहक फ्री में जियोहॉटस्टार पर आईपीएल मैचों का लुफ्त उठा सकते हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस हेड टू हेड

गुजरात टाइटंस 2022 से आईपीएल खेल रही है, टीम ने पहले सीजन ही खिताब जीता था लेकिन उस समय कप्तान हार्दिक पांड्या थे जो अब वापस मुंबई इंडियंस में लौट चुके हैं. अभी गुजरात टाइटंस की कमान शुभमन गिल के हाथों में हैं. सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच कुल 5 मैच खेले गए हैं, जिनमें से से 3 मैच गुजरात और सिर्फ 1 मैच हैदराबाद ने जीता है जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *