हमास पर पैसों की बारिश कर रहा था ये मुस्लिम देश! गाजा की सुरंग में IDF को मिली ऐसी चीज, खुल गया

हमास पर पैसों की बारिश कर रहा था ये मुस्लिम देश! गाजा की सुरंग में IDF को मिली ऐसी चीज, खुल गया


Israel shares Hamas Secret Documents : इजरायल ने एक खुफिया दस्तावेज को सार्वजनिक किया है. इजरायल के अधिकारियों के मुताबिक, यह दस्तावेज हमास और ईरान के बीच प्रत्यक्ष वित्तीय संबंध को उजागर करता है. इसमें कथित तौर पर इजरायल पर हमला करने की योजना को अंजाम देने के लिए तेहरान से किया गया 500 मिलियन डॉलर का अनुरोध भी शामिल है.

इजरायली रक्षा मंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया शेयर

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रिपोर्ट और साथ में वीडियो शेयर किया. उन्होंने कहा, “मैं यहां पहली बार एक दस्तावेज शेयर कर रहा हूं. यह गाजा में सीनियार हमास अधिकारियों की सुरंगों में पाया गया, जो ईरान और याह्या सिनवार और मुहम्मद देफ (दोनों हमास के बड़े नेता) के बीच सीधा संबंध साबित करता है. ये इजरायल को नष्ट करने की हमास योजना के लिए ईरान के समर्थन का हिस्सा है.”

इजरायली सेना ने हमास के सुरंगों में से हासिल किए खुफिया दस्तावेज

टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के इस दस्तावेज की खोज इजरायली सुरक्षा बलों (IDF) ने हमास के सुरंगों में अभियान के दौरान की. काट्ज ने कहा, “इसमें हमास की ओर से ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) कुद्स फोर्स से दो वर्षों में प्रति माह 20 मिलियन डॉलर की मांग का विवरण है.”

काट्ज ने यह भी दावा किया, “IRGC के फिलिस्तीनी विभाग के प्रमुख हुसैन अकबरी इजादी ने ईरान की आर्थिक कठिनाई के बावजूद हमास को निरंतर समर्थन देने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि ईरान का समर्थन गाजा से आगे बढ़कर लेबनान, सीरिया, यहूदिया, सामरिया और यमन के हूती सहित अन्य क्षेत्रों तक फैला हुआ है. उन्होंने इसे एक व्यापक ‘आतंक की धुरी’ करार दिया.”

रक्षा मंत्री ने घोषणा की, “इजरायल ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश करेगा. जब तक ईरान की दुष्ट धुरी नष्ट नहीं हो जाती, तब तक वह उसके आतंकवादी ठिकानों पर हमले जारी रखेगा.”

इजरायली हमलों के बाद खंडहर में तब्दील हो गई गाजा पट्टी

7 अक्टूबर, 2023 को हमास ने दक्षिणी इजरायल पर बड़ा हमला किया था. इस हमले में 1,200 से ज्यादा लोग मारे गए और 251 बंधकों का अपहरण कर लिया गया. इजरायली आंकड़ों के अनुसार, गाजा में 59 बंधक बचे हैं, जिनमें से 35 के मारे जाने की आशंका है. वहीं दूसरी ओर, 7 अक्टूबर के हमले के बाद इजरायल ने हमास के नियंत्रण वाले गाजा पट्टी पर हमला कर दिया. इजरायली हमलों में हजारों फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, लाखों बेघर हो गए और गाजा शहर खंडहर में तब्दील हो गया.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *