<p>अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ वाले फैसले ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. खासतौर से चीन, भारत और वियतनाम पर लगाए गए भारी टैरिफ ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हड़कंप मचा दिया है. खुद अमेरिका का स्टॉक मार्केट सोमवार को क्रैश हो गया. एक झटके में कई बिलियन डॉलर साफ हो गए.</p>
<p>अब ऐसे में सवाल उठने लगा है कि आखिर ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से क्या सिर्फ चीन और अन्य देशों को ही नुकसान होगा या अमेरिका की भी आर्थिक स्थिति बिगड़ जाएगी. चलिए, इस खबर में जानते हैं कि ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से अमेरिका या चीन में से सबसे ज्यादा किसे नुकसान पहुंचेगा.</p>
<p><strong>अमेरिका के लिए कैसा साबित होगा रेसिप्रोकल टैरिफ का फैसला</strong></p>
<p>द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, इन नई टैरिफ पॉलिसी से अमेरिका विदेशी आयात पर हाई टैरिफ लगाकर अमेरिकी कंपनियों और विदेशी व्यवसायों को अमेरिका में निवेश के लिए प्रोत्साहित करना चाहता है. हालांकि, ये जितना आसान दिख रहा है, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल है.</p>
<p>खासतौर से हाल के दिनों में अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर इन नीतियों का जिस तरह से प्रभाव पड़ रहा है, उसे लेकर गंभीर चिंताएं उठ रही हैं. सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, नए टैरिफ पॉलिसी की वजह से अमेरिकी कंपनियों को हर साल करीब 654 बिलियन डॉलर का एक्स्ट्रा खर्च उठाना पड़ेगा. </p>
<p>एक्सपर्ट्स का मानना है कि चीन द्वारा 10 अप्रैल से अमेरिकी सामानों पर 34 फीसदी की जवाबी टैरिफ लगाने के बाद टिट-फॉर-टैट की शुरुआत हो सकती है. इसके अलावा, अगर ट्रंप के फैसले से ट्रेड वॉर की शुरुआत हो गई तो अमेरिका मंदी की चपेट में आ सकता है. जेपी मॉर्गन और गोल्डमैन सैक्स जैसी एजेंसियों ने इस पर पहले ही अमेरिका को सतर्क कर दिया है.</p>
<p><strong>चीन की अर्थव्यवस्था पर कितना पड़ेगा असर</strong></p>
<p>सीएसआईएस (Center for Strategic and International Studies) की रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से चीन की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव और भी गहरे हो सकते हैं. हालिया अनुमानों के अनुसार, अमेरिकी टैरिफ के कारण 2025 में चीन की जीडीपी वृद्धि में 2.4 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है. इसके अलावा, अमेरिका चीनी उत्पादों के लिए एक बड़ा बाजार है, ऐसे में अगर ट्रंप ने चीन पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया तो चीन के प्रोडक्ट्स के लिए अमेरिकी बाजार में टिकना लगभग असंभव हो जाएगा.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/business/warren-buffet-knew-about-the-stock-market-crash-beforehand-made-a-profit-of-11-billion-dollars-in-the-sinking-market-2920917">Warren Buffett Strategy: इस शख्स को पहले से थी स्टॉक मार्केट क्रैश की खबर! डूबते बाजार में बना लिया अरबों का प्रॉफिट</a></strong></p>
Source link
चीन होगा बर्बाद या डूब जाएगी अमेरिकी अर्थव्यवस्था? टैरिफ पॉलिसी से किसे होगा ज्यादा नुकसान!
