जारी हो गए आज के रिडीम कोड्स, स्किन से लेकर डायमंड्स तक कैसे मुफ्त में मिलेगा, जानिए

जारी हो गए आज के रिडीम कोड्स, स्किन से लेकर डायमंड्स तक कैसे मुफ्त में मिलेगा, जानिए


Garena Free Fire Max: भारत में युवाओं और बच्चों के बीच Free Fire Max काफी फेमश बैटल रॉयल गेम बन चुका है, जिसकी वजह है इसके शानदार ग्राफिक्स और खास किरदार. ऐसे में खिलाड़ी डेली रिडीम कोड्स की मदद से इस गेम में नए-नए रिवार्ड प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में आज के लिए भी नए रिडीम कोड्स जारी हो गए हैं. इन कोड्स के ज़रिए Garena भारतीय प्लेयर्स को मुफ्त में गन स्किन्स, डायमंड्स, ग्लू वॉल्स, कैरेक्टर्स और ढेर सारे इन-गेम वाउचर्स दे रहा है. ये आइटम्स गेम में खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाते हैं.

आज के रिडीम कोड्स

  • FFBYX3MQKX2M
  • FFRINGYT93KX
  • FVT2CK2MFNSK
  • FFNTSXTPVUZ9
  • RDNEFV2KX4CQ
  • FFMTYKQPLKZ9
  • FFRSX4CZHLLX
  • FFSKTXVQF2PR
  • NPTF2FWSPXNK
  • FFDMNSW9KGX3
  • FFKSY7PQNWHJ
  • GXFT7YNWTQGZ

ये रिडीम कोड्स खास क्षेत्रीय खिलाड़ियों के लिए बनाए जाते हैं और 12 से 16 अक्षरों व अंकों के मिक्स से होते हैं. ध्यान रखें कि ये कोड्स सीमित समय के लिए ही मान्य होते हैं इसलिए इन्हें जल्द से जल्द रिडीम करना जरूरी है.

कैसे रिडीम करें कोड्स

Garena समय-समय पर गेम के अंदर कई इवेंट्स के जरिए भी फ्री रिवॉर्ड्स देता है. हालांकि, इन इवेंट्स में प्लेयर्स को कुछ टास्क पूरे करने होते हैं जबकि रिडीम कोड्स के जरिए बिना किसी टास्क के फ्री आइटम्स मिल सकते हैं. वैसे तो आमतौर पर इन चीजों के लिए डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं लेकिन रिडीम कोड्स खिलाड़ियों को डायमंड्स बचाते हुए इनाम पाने का शानदार मौका देता है.

  • सबसे पहले Garena की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाएं: https://reward.ff.garena.com/
  • अपने गेम अकाउंट से लॉग इन करें (Facebook, Google, VK आदि से).
  • लॉगिन के बाद स्क्रीन पर रिडीम कोड दर्ज करने का विकल्प मिलेगा.
  • वहां अपना कोड सावधानी से टाइप करें और “Confirm” बटन दबाएं.

अगर कोड मान्य है, तो आपका इनाम 24 घंटे के भीतर आपके गेम अकाउंट में मिल जाएगा. इस तरीके से आप भी रिडीम कोड्स की मदद से कई शानदार इनाम प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

क्या ट्रंप के टैरिफ के बाद पाकिस्तान में iPhone की कीमत हो जाएगी 10 लाख के पार? यहां जानें पूरा कैलकुलेशन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *