कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला से अभद्र व्यवहार करने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बुर्का पहने एक मुस्लिम युवती अन्य धर्म के युवक के साथ उसके स्कूटी पर बैठी थी. तभी वहां 4 लोग आते हैं, जो युवती के ही धर्म के बताए जा रहे हैं. उन्होंने दोनों को घेरकर बहसबाजी करनी शुरू कर दी. जिसके बाद युवती स्कूटर से उतर जाती है और उसकी उन युवकों के साथ बहस होने लगती है.
मॉरल पुलिसिंग के इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
आरोपी युवक स्कूटी पर बैठे युवक को थोड़ी दूर ले जाकर उसके साथ मारपीट करने लगते हैं. युवती को शर्म करो कहकर ताने भी मारने लगते हैं, जिसके बाद युवती की उन चारों से तीखी बहस होने लगती है. ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
बेंगलुरु पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
ये घटना राजधानी बेंगलुरु के चंद्र लेआउट इलाके की बताई जा रही है. दूसरे धर्म के युवक के साथ स्कूटर पर बैठी मुस्लिम युवती संग उन्हीं के धर्म के युवकों ने अभद्रता की. डीसीपी वेस्ट एस गिरिश ने शुक्रवार (11 अप्रैल, 2025) को जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले को लेकर हमें पीड़ित युवती की तरफ से शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर हमने केस दर्ज किया है. इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है. सीनियर पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे मामले में हिंसा की कोई बात सामने नहीं आई है. हम इस केस की गहराई से जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: