गणित और कंप्यूटर में बाजी मारी, अंग्रेजी में भी दमदार; स्किल्स के मैदान में चमका यूपी

गणित और कंप्यूटर में बाजी मारी, अंग्रेजी में भी दमदार; स्किल्स के मैदान में चमका यूपी


उत्तर प्रदेश के युवाओं ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मेहनत, लगन और प्रतिभा के दम पर वे देश में किसी से पीछे नहीं हैं. इंडिया स्किल्स रिपोर्ट 2025 के अनुसार, यूपी के 80% युवा गणितीय कौशल और कंप्यूटर दक्षता में देशभर में पहले स्थान पर हैं. यही नहीं, आलोचनात्मक सोच (क्रिटिकल थिंकिंग) और इंटर्नशिप की इच्छा रखने वाले युवाओं की संख्या में भी यूपी देश के शीर्ष राज्यों में शामिल है.

हालांकि, अंग्रेजी दक्षता में उत्तर प्रदेश को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है, जहां महाराष्ट्र पहले और कर्नाटक दूसरे स्थान पर है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 18 से 25 वर्ष की आयु के युवाओं के मामले में यूपी रोजगार संसाधन क्षमता के लिहाज़ से देश में पहले स्थान पर है, जबकि 26 से 29 वर्ष की श्रेणी में यूपी को तीसरा स्थान मिला है.

रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु के बाद, सबसे ज्यादा युवा इंटर्नशिप के लिए उत्तर प्रदेश को चुनते हैं, जिससे यह साफ है कि राज्य में अवसरों के साथ-साथ स्किल डिवेलपमेंट का भी मजबूत नेटवर्क बन रहा है.

ग्लोबल एम्प्लॉयबिलिटी टेस्ट (गेट), जिसे ईटीएस व्हीबॉक्स द्वारा आयोजित किया गया, इस रिपोर्ट के आंकड़े प्रस्तुत करता है. यह परीक्षण भारत समेत दुनियाभर में छात्रों और पेशेवरों के रोजगार योग्य कौशल का आकलन करता है.

कंप्यूटर स्किल में भी टॉप पोजीशन 

गणितीय कौशल में यूपी ने आंध्र प्रदेश को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है. इस सूची में मध्य प्रदेश तीसरे, पंजाब चौथे, और तेलंगाना पांचवें स्थान पर हैं. वहीं कंप्यूटर स्किल में भी यूपी ने देशभर को पीछे छोड़ते हुए टॉप पोजीशन पाई है.

रोजगार उपलब्धता के आंकड़ों की बात करें तो यूपी छठे स्थान पर है. इस सूची में महाराष्ट्र पहले, दिल्ली दूसरे, और कर्नाटक तीसरे स्थान पर हैं. हालांकि, यूपी ने गुजरात, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों को पीछे छोड़ते हुए खुद को शीर्ष छह में शामिल कर बड़ी उपलब्धि दर्ज की है.

इस लिस्ट में शामिल हुआ लखनऊ 

दिलचस्प बात यह है कि अब लखनऊ भी उन शहरों की लिस्ट में शामिल हो गया है जो देश में सबसे ज्यादा रोजगार प्रदान करते हैं. जैसे पुणे, बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, त्रिशूर, हैदराबाद और गुंटूर.

यह भी पढ़ें-

पवन कल्याण के बेटे के स्कूल में लगी आग, जानें सिंगापुर के इस स्कूल की कितनी है फीस?  

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *