असम राज्य में आज सुबह छात्रों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गईं. असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (SEBA) ने कक्षा 10वीं यानी HSLC परीक्षा 2025 के नतीजे आज सुबह करीब 10:30 बजे आधिकारिक रूप से घोषित कर दिए. परीक्षा में शामिल लाखों छात्रों के लिए यह दिन बेहद अहम साबित हुआ है. रिजल्ट की घोषणा होते ही छात्र वेबसाइट पर अपना स्कोर चेक कर रहे हैं.
रिजल्ट की जानकारी खुद राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री रनोज पेगू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) के जरिए दी. उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं भी दीं और बताया कि रिजल्ट अब आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें-
पवन कल्याण के बेटे के स्कूल में लगी आग, जानें सिंगापुर के इस स्कूल की कितनी है फीस?
15 फरवरी से 3 मार्च तक हुई थीं परीक्षाएं
SEBA द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड की मुख्य परीक्षा 15 फरवरी से 3 मार्च 2025 के बीच दो शिफ्टों में संपन्न हुई थी. पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:30 से शाम 4:30 बजे तक चली थी. इसके अलावा, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 और 22 जनवरी को आयोजित की गई थीं.
यह भी पढ़ें-
राम मंदिर के मुख्य पुजारी की सैलरी सुनकर चौंक जाएंगे! हर महीने कितनी मिलती है रकम?
पिछले साल की तुलना में नतीजे जल्दी
पिछले वर्ष 2024 में कक्षा 10 का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया गया था, जबकि इस बार बोर्ड ने परिणाम 9 दिन पहले घोषित कर छात्रों को राहत दी है. 2024 में कुल 75.7% छात्र पास हुए थे, जो कि 2023 के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन रहा था. इस बार के पास प्रतिशत को लेकर छात्रों में काफी उत्सुकता है.
ऐसे करें रिजल्ट चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI