Railway Station Name Change: देश के एक और रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की तैयारी हो रही है. कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने इसके लिए मंजूरी भी दे दी है. कर्नाटक के तुमकुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘डॉ श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी रेलवे स्टेशन’करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. यह स्टेशन भारतीय रेलवे के दक्षिण पश्चिम रेलवे (SWR) क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
राज्य सरकार ने आठ अप्रैल को लिखे पत्र में केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुरोध किया है कि वह प्रस्ताव पर सकारात्मक रूप से विचार करे तथा इस संबंध में आवश्यक अनुमोदन प्रदान कराए. राज्य सरकार ने कहा कि श्री सिद्धगंगा मठ का राज्य के सभी समुदायों के लोगों के दिलों में एक महत्वपूर्ण स्थान है तथा वह कई दशकों से वंचित लोगों के उत्थान के लिए भोजन, आश्रय और शिक्षा प्रदान कर रहा है.
‘कई पीएम और राष्ट्रपति कर चुके हैं मठ की तारीफ’
राज्य सरकार के मुताबिक, ‘पद्मभूषण डॉ. श्री श्री शिवकुमार महास्वामीजी 1930 में मठ के प्रमुख बने. लगभग 87 वर्षों तक, उन्होंने मानवता की सेवा की.’ सिद्धारमैया सरकार ने कहा कि उनके नेतृत्व वाले मठ की प्रशंसा भारत के कई राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा की गई है.’
कर्नाटक सरकार ने की गृह मंत्रालय से अपील
कर्नाटक सरकार ने कहा, ‘इसे ध्यान में रखते हुए, केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुरोध है कि वह तुमकुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर डॉ. श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी रेलवे स्टेशन करने के राज्य सरकार के प्रस्ताव पर सकारात्मक रूप से विचार करे और जल्द से जल्द अधिसूचना जारी कराए.’
इन रेलवे स्टेशनों के बदले जा चुके हैं नाम
बता दें कि केंद्र सरकार ने कर्नाटक के बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्रांतिवीर संगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन और गुलबर्गा को कलबुर्गी रेलवे स्टेशन कर दिया था. यूपी के फैजाबाद, मुगलसराय, इलाहाबाद रेलवे स्टेशन, झांसी और एमपी के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम भी बदल चुका है. फैजाबाद को अयोध्या कैंट, मुगलसराय को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, इलाहाबाद को प्रयागराज जंक्शन, झांसी को वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई और हबीबगंज को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता है.