Bangladesh Pagla Masjid Donation: बांग्लादेश के किशोरगंज जिले में स्थित ऐतिहासिक पगला मस्जिद को एक दिन में इतिहास का सबसे बड़ा दान मिला है. शनिवार को मस्जिद में लगे दान पेटियों से गिनती दिनभर चली और जब गिनती पूरी हुई तो कुल 9.18 करोड़ टका जमा हुए. यह रकम अब तक इस मस्जिद को एक बार में मिले दान में सबसे ज्यादा है. भारत में जैसे तमिलनाडु के मंदिरों को बहुत दान मिलता है, वैसे ही अब पगला मस्जिद भी लोगों की आस्था और भरोसे का बड़ा केंद्र बन चुकी है.
इससे पहले बांग्लादेश में सबसे ज्यादा दान इसी मस्जिद के पास 8.21 करोड़ टका था. इसे 30 नवंबर 2024 की गिनती में दर्ज किया गया था. टीवी 9 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गिनती में लगे लोगों ने बताया कि सारा पैसा बाद में रूपाली बैंक की किशोरगंज शाखा में जमा कर दिया गया. वहीं, दान पेटियों में मिली विदेशी मुद्रा और सोने के आभूषणों को जिला प्रशासन के खजाने में सुरक्षित रख दिया गया है.
10 घंटे तक चली गिनती
किशोरगंज के डिप्टी कमिश्नर और पगला मस्जिद प्रबंधन समिति के अध्यक्ष फौजिया खान ने बताया कि दान की गिनती सुबह 7 बजे शुरू हुई और इसे पूरा होने में शाम के 5 बज गए. ये प्रक्रिया 10 घंटे तक चली और इसे पूरा करने में लगभग 401 लोग शामिल थे. जब दान पेटियां खोली गईं तो इसका पैसा 28 बोरी में आया. वहीं, भारी मात्रा में सोने के गहने और विदेशी मुद्राएं भी मिलीं.
इतने दान का क्या होगा?
नदी के किनारे मौजूद इस मस्जिद में बड़े पैमाने पर दान आता है. दान-पात्रों को आमतौर पर हर तीन से चार महीने में खोला जाता है. अधिकारियों ने बताया कि इस पैसे से सबसे पहले पगला मस्जिद और इस्लामिक कॉम्प्लेक्स का खर्चा उठाया जाता है और बाकी पैसे बैंक में जमा कर दिए जाते हैं. इस फंड से जिले भर की दूसरी मस्जिदों, मदरसों और अनाथालयों के साथ-साथ वंचित और गंभीर रूप से बीमार लोगों की मदद की जाती है.
ये भी पढ़ें-
‘इजरायल गए तो भेज देंगे जेल’, इस मुस्लिम देश ने लिया बड़ा फैसला, ट्रैवल पर लगाया बैन