रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच शनिवार (19 April, 2025) को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 3 दिनों के सीजफायर का ऐलान किया है. पुतिन की तरफ से मानवीय आधार पर ईस्टर को लेकर ये फैसला लिया गया है. पुतिन के ऐलान के बाद अब यूक्रेन का भी जवाब आया है. यूक्रेन की राजधानी कीव में अधिकारियों ने कहा कि वो पुतिन पर विश्वास नहीं करते हैं. साथ ही ये भी कहा कि रूस ने 30 दिनों के अमेरिका के शांति प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, जबकि इस प्रस्ताव पर कीव ने अपनी सहमति दी थी.
‘पुतिन के साथ हमारा लंबा इतिहास’
यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि दुर्भाग्य से हमारा पुतिन के साथ लंबा इतिहास रहा है. उनकी कथनी और करनी में बड़ा अंतर दिखता है. रूस किसी भी समय पूर्ण एवं बिना शर्त 30 दिन के युद्धविराम के प्रस्ताव पर सहमत हो सकता है, जो मार्च से ही विचाराधीन है.
‘हमारे सैनिक आगे बढ़ रहे हैं’
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘मुझे अभी कमांडर इन चीफ ओलेक्सेंडर सिर्स्की से एक रिपोर्ट मिली है. आज हमारे सैनिकों ने कुर्स्क क्षेत्र के इलाके में अपनी गतिविधि जारी रखी और अपनी स्थिति बनाए रखी. बेलगोरोड क्षेत्र में हमारे सैनिक आगे बढ़े हैं और हमारे नियंत्रण क्षेत्र का विस्तार हुआ है.
I have just received a report from Commander-in-Chief Oleksandr Syrskyi.
Today, our forces continued their activity on the territory of the Kursk region and are holding their positions. In the Belgorod region, our warriors have advanced and expanded our zone of control.
As for…
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) April 19, 2025
‘पूरे यूक्रेन में हवाई हमले की चेतावनी’
पुतिन की इंसानी जिंदगियों से खेलने की एक और कोशिश इस समय दिखाई दे रही है. पूरे यूक्रेन में हवाई हमले की चेतावनी फैल रही है. 17:15 बजे हमारे आसमान में रूसी हमलावर ड्रोन देखे गए. यूक्रेनी वायु रक्षा और विमानों ने पहले ही हमारी रक्षा के लिए काम करना शुरू कर दिया है. हमारे आसमान में दिख रहे शाहेद ड्रोन ईस्टर और मानव जीवन के प्रति पुतिन के असली रवैये को दर्शाते हैं.
ये भी पढ़ें:
CJI पर निशिकांत दुबे के बयान से भड़के सलमान खुर्शीद, बोले- सुप्रीम कोर्ट का फैसला होता है आखिरी