शुभमन गिल पर लगा 12 लाख का जुर्माना, गुजरात टाइटंस के कप्तान को इस गलती की मिली सजा

शुभमन गिल पर लगा 12 लाख का जुर्माना, गुजरात टाइटंस के कप्तान को इस गलती की मिली सजा


IPL 2025: शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया. इस जीत के साथ गुजरात अंक तालिका में टॉप पर काबिज हो गई है. इस जीत के बाद बीसीसीआई ने शुभमन गिल पर 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है.

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में धीमी ओवर की गति से गेंदबाजी के लिए गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर जुर्माना लगाया गया. ये उनका इस सीजन इस नियम के तहत पहला अपराध था, इसलिए उन पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है.

आईपीएल की तरफ से आए आधिकारिक स्टेटमेंट में कहा गया, “गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल पर उनकी टीम द्वारा अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ IPL 2025 के मैच नंबर 35 के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है. यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत सीजन में उनकी टीम का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, गिल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

जोस बटलर रहे मैच के हीरो

204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन जोस बटलर ने बनाए, उन्होंने 54 गेंदों में 4 छक्के और 11 चौकों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए. बटलर अपने शतक से 3 रन दूर रह गए, उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. उनके आलावा शेरफेन रदरफोर्ड ने भी 34 गेंदों में 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. सिर्फ कुलदीप यादव और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिला. 

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में 203 रन बनाए थे. कप्तान अक्षर पटेल ने सबसे अधिक 39 रन बनाए थे, 32 गेंदों में खेली इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 1 चौका लगाया था. करुण नायर ने 31, केएल राहुल ने 28, ट्रिस्टन स्टब्स ने 31 और आशुतोष शर्मा ने 37 रन बनाए थे. इस मुकाबले में गर्म हवा ने खिलाड़ियों को परेशान किया था. जब दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाजी कर रही थी, तब गुजरात के गेंदबाज इशांत शर्मा की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *