संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2024 के फाइनल रिजल्ट में इस बार भी देश की बेटियों ने बाजी मारी है. टॉप 10 में जहां पांच लड़कियों ने अपनी जगह पक्की की है, वहीं टॉप 2 रैंक पर दो बेटियों का कब्जा रहा. इस बार भी पिछले सालों की तरह ही बेटियों की मेहनत, संघर्ष और दृढ़ निश्चय की जो मिसाल देखने को मिली है. आइए जानते हैं UPSC 2024 में टॉप करने वालीं पांच होनहार बेटियों के बारे में…
रैंक 1: शक्ति दुबे (प्रयागराज, उत्तर प्रदेश)
UPSC 2024 की ऑल इंडिया टॉपर बनीं शक्ति दुबे प्रयागराज की रहने वाली हैं. साइंस बैकग्राउंड से आने वाली शक्ति ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बायोकेमिस्ट्री में बीएससी की और फिर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया. उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस को ऑप्शनल सब्जेक्ट चुना. साल 2018 से तैयारी कर रहीं शक्ति ने आखिरकार अपने सपने को साकार किया.
रैंक 2: हर्षिता गोयल (हरियाणा से गुजरात तक का सफर)
दूसरे स्थान पर रहीं हर्षिता गोयल मूल रूप से हरियाणा की हैं, लेकिन कई वर्षों से गुजरात के वडोदरा में रह रही हैं. हर्षिता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और उन्होंने समाज सेवा के लिए अपनी फाइनेंस की दुनिया को छोड़ दिया. वे ‘Belief Foundation’ नामक NGO के साथ जुड़ी रहीं जो थैलेसीमिया और कैंसर से जूझ रहे बच्चों की मदद करता है. हर्षिता की सफलता सामाजिक समर्पण और दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक है.
रैंक 4: मार्गी चिराग शाह (अहमदाबाद, गुजरात)
गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग करने वाली मार्गी ने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में चुना और ऑल इंडिया चौथा स्थान हासिल किया. टेक्निकल बैकग्राउंड के बावजूद समाज से जुड़ाव ने उन्हें इस क्षेत्र में आने की प्रेरणा दी.
रैंक 6: कोमल पूनिया (सहारनपुर, उत्तर प्रदेश)
दूसरे प्रयास में यूपीएससी क्लियर कर कोमल पूनिया ने सहारनपुर जिले का नाम रोशन किया है. कोमल की मेहनत और जज़्बे ने यह दिखा दिया कि लगन और निरंतर प्रयास से कोई भी मंजिल पाई जा सकती है.
यह भी पढ़ें-
UPSC ने जारी किया सिविल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट, ये हैं टॉपर्स के नाम
रैंक 7: आयुषी बंसल (ग्वालियर, मध्य प्रदेश)
आयुषी ने 2022 में 188वीं और 2023 में 97वीं रैंक हासिल की थी. इस बार उन्होंने सातवां स्थान पाकर खुद को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया. आयुषी के जीवन में पिता का साया बचपन में ही उठ गया था, लेकिन मां की प्रेरणा और अपनी मेहनत से उन्होंने यह कठिन परीक्षा पास की. IIT की तैयारी के लिए दिल्ली आईं, फिर मैकेंज़ी जैसी बड़ी कंपनी में जॉब की और आखिरकार UPSC की राह चुनी.
यह भी पढ़ें-
UPSC ने जारी किया फाइनल रिजल्ट, ऐसे एक क्लिक में कर सकते हैं चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI