कौन हैं UPSC परीक्षा टॉप करने वालीं शक्ति दुबे? जानें कैसे किया ये कमाल

कौन हैं UPSC परीक्षा टॉप करने वालीं शक्ति दुबे? जानें कैसे किया ये कमाल


यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट आज जारी हुआ. शक्ति दुबे ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में टॉप स्थान प्राप्त कर देशभर में गौरव हासिल किया है. आज यूपीएससी सीएसई परीक्षा के जारी नतीजों में शक्ति ने ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त की.

शक्ति दुबे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली हैं. उन्होंने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई प्रयागराज से पूरी की है. शक्ति ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. उन्होंने बायो केमिस्ट्री में अपनी पोस्ट-ग्रेजुएशन बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से पूरी की है. शक्ति ने पीजी 2016 में कंप्लीट की थी. वह 2018 से सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी में जुट गईं थीं.

साइंस से लेकर सिविल सर्विस तक का सफर

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2024 में पहला स्थान प्राप्त करने वाली शक्ति दुबे ने यह साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत और मजबूत इच्छाशक्ति के दम पर कोई भी मंजिल पाई जा सकती है. उनका शैक्षणिक सफर साइंस के क्षेत्र से शुरू होकर देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा के टॉप तक पहुंचा है.

2018 में शुरू की तैयारी

शक्ति दुबे ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीएससी की पढ़ाई की, इसके बाद उन्होंने साल 2016 में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया. पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना देखा और साल 2018 से यूपीएससी की तैयारी में पूरी तरह जुट गईं.

ये चुने थे वैकल्पिक विषय

गौर करने वाली बात यह है कि साइंस बैकग्राउंड से होने के बावजूद शक्ति दुबे ने यूपीएससी परीक्षा के लिए राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध (Political Science & International Relations) जैसे विषय को अपना वैकल्पिक विषय (Optional Subject) चुना. यूपीएससी परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद उनके घर परिवार खुशी की लहर दौड़ गई. उन्होंने उम्मीदवारों को सलाह दी कि अपनी कमियों पर काम करें. उनमें सुधार करें ताकि आगे परिणाम अच्छे हों.

यह भी पढ़ें- 

UPSC CSE परीक्षा में हर्षिता गोयल बनीं सेकंड टॉपर, यहां से की है पढ़ाई

किसमें कितने पद?

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में इस बार कुल 180 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें से 73 पद सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए हैं, जबकि 24 पद अनुसूचित जाति (SC), 13 पद अनुसूचित जनजाति (ST), 52 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और 18 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अंतर्गत 150 पद घोषित किए गए हैं. इनमें 60 पद सामान्य वर्ग, 23 पद SC, 10 पद ST, 42 पद OBC और 15 पद EWS वर्ग के लिए निर्धारित किए गए हैं. भारतीय विदेश सेवा (IFS) में इस बार कुल 55 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें 23 पद अनारक्षित हैं, जबकि 9 पद SC, 5 पद ST, 13 पद OBC और 5 पद EWS वर्ग के लिए आरक्षित रखे गए हैं.

यह भी पढ़ें- 

UPSC ने जारी किया फाइनल रिजल्ट, ऐसे एक क्लिक में कर सकते हैं चेक

अन्य सेवाओ में भी भर्ती  

सिर्फ इन तीन प्रमुख सेवाओं तक ही सीमित नहीं, UPSC के माध्यम से कई अन्य केंद्रीय सेवाओं में भी बड़ी संख्या में पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस, इंडियन सिविल अकाउंट्स सर्विस, इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस, इंडियन इनफॉर्मेशन सर्विस, इंडियन रिवेन्यू सर्विस (इनकम टैक्स और कस्टम्स दोनों), इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस, दिल्ली अंडमान निकोबार पुलिस सेवा (DANIPS) जैसी सेवाएं शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- 

UPSC ने जारी किया सिविल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट, ये हैं टॉपर्स के नाम

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *