पहलगाम हमले से बिगड़ने वाली है घाटी की अर्थव्यवस्था, तेजी से कैंसिल कर रहे हैं ट्रैवल प्लान

पहलगाम हमले से बिगड़ने वाली है घाटी की अर्थव्यवस्था, तेजी से कैंसिल कर रहे हैं ट्रैवल प्लान


Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद, गर्मियों में कश्मीर घूमने का सपना देख रहे हजारों टूरिस्ट अब अपने ट्रैवल प्लान कैंसिल कर रहे हैं. हमले के बाद से घाटी को लेकर एक बार फिर सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है.

टूर ऑपरेटर्स के मुताबिक, सिर्फ 24 घंटों में ही कश्मीर ट्रिप की कैंसिलेशन रिक्वेस्ट में करीब 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. लोगों में डर इस कदर है कि वे अब हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली जगहों की तरफ रुख कर रहे हैं.

टूर ऑपरेटर्स ने क्या कहा?

इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के अध्यक्ष राजीव मेहरा ने एनडीटीवी से बात करते हुए बताया कि कश्मीर के लिए बुकिंग्स तेजी से कैंसिल हो रही हैं. वहीं, घरेलू टूर ऑपरेटर्स के संगठन के प्रमुख पी. पी. खन्ना ने कहा कि श्रीनगर और गुलमर्ग जाने वाले करीब 30-40 फीसदी टूरिस्ट अब अपनी डेस्टिनेशन बदलने की मांग कर रहे हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि इस समय एयरलाइंस और होटल्स फुल रिफंड दे रहे हैं, जिससे लोगों को यात्रा टालने या डेस्टिनेशन बदलने में ज्यादा दिक्कत नहीं हो रही.

कश्मीर में टूरिज्म पीक पर था

पिछले कुछ सालों में, अनुच्छेद 370 हटने और कोविड के बाद के दौर से बाहर निकलकर कश्मीर टूरिज्म ने जबरदस्त वापसी की थी. 2024 में जम्मू-कश्मीर में 2.35 करोड़ टूरिस्ट आए, जो पिछले साल की तुलना में ज़्यादा थे. होटल, हाउसबोट्स और गेस्ट हाउस पूरी तरह से बुक थे और अप्रैल-मई के दौरान श्रीनगर की फ्लाइट बुकिंग्स में 50-100 फीसदी तक का इज़ाफा देखा गया था. लेकिन अब ये पूरे पर्यटन क्षेत्र पर पानी फिरता दिख रहा है.

विदेशी टूरिस्ट भी कतराएंगे

फिलहाल गर्मियों में विदेशी टूरिस्ट कम आते हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इस हमले का असर सर्दियों के सीज़न (अक्टूबर से मार्च) पर जरूर पड़ेगा. विदेशी सैलानी आमतौर पर ज्यादा सतर्क रहते हैं और ऐसी घटनाएं उन्हें यात्रा से रोक सकती हैं.

कोई कैंसिलेशन चार्ज न लिया जाए

सरकार ने हालात को देखते हुए फौरन कदम उठाए हैं. एविएशन मिनिस्ट्री ने एयरलाइंस को कहा है कि श्रीनगर से अतिरिक्त फ्लाइट्स चलाएं और किसी भी टूरिस्ट से कैंसिलेशन चार्ज न लिया जाए. दिल्ली और मुंबई के लिए चार स्पेशल फ्लाइट्स चलाई जा रही हैं और ज़रूरत पड़ने पर और भी फ्लाइट्स स्टैंडबाय पर रहेंगी. नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने एयरलाइंस के साथ मीटिंग कर यह सख्त निर्देश दिए कि टिकटों की कीमत न बढ़ाई जाए और यात्रियों पर कोई अतिरिक्त बोझ न पड़े.

हालांकि, जमीनी हकीकत थोड़ी अलग है. कुछ ट्रैवल वेबसाइट्स के मुताबिक, एयर इंडिया और इंडिगो की वेबसाइट पर उस वक्त श्रीनगर से दिल्ली की कोई फ्लाइट उपलब्ध नहीं थी. वहीं, MakeMyTrip जैसी साइट्स पर फ्लाइट की कीमत 14,000 से ऊपर जा रही थी, जो कि उसी दिन की दुबई से दिल्ली की फ्लाइट से भी दोगुनी थी.

ये भी पढ़ें: IMF के बाद वर्ल्ड बैंक की ओर से भी आई भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बुरी खबर! घटाया ग्रोथ अनुमान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *