UP Board 12th Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से आज दोपहर 12:30 बजे कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. छात्र अपना रिजल्ट up12.abplive.com, upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं.
रिजल्ट चेक करने के ये हैं सबसे आसान तरीके
- वेबसाइट से – up12.abplive.com, upresults.nic.in, upmsp.edu.in
- SMS से – टाइप करें UP12 <स्पेस> रोल नंबर और भेजें 56263 पर.
- डिजिलॉकर से – digilocker.gov.in पर लॉगइन कर मार्कशीट डाउनलोड करें.
इस बार 12 दिनों में पूरा हुआ मूल्यांकन कार्य
UPMSP ने इस बार कॉपी जांचने का काम बेहद तेजी से किया है. 19 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य पूरा हुआ. पूरे प्रदेश में 261 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे, जहां लाखों कॉपियों की जांच की गई.
क्या करें अगर नंबर उम्मीद से कम आए हों?
अगर किसी छात्र को लगता है कि उसे कम नंबर मिले हैं, तो वह रीचेकिंग या स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकता है. वहीं जो छात्र किसी एक-दो विषय में फेल हैं, उन्हें कम्पार्टमेंट परीक्षा का मौका दिया जाएगा.