यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में टॉप करने वालों की ये रही मार्कशीट, नंबर देखकर चौंक जा

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में टॉप करने वालों की ये रही मार्कशीट, नंबर देखकर चौंक जा


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) की तरफ से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. इस बार कई होनहार छात्रों ने बेहतरीन किया है. टॉपर्स की लिस्ट में महक जायसवाल (इंटरमीडिएट) और यश प्रताप सिंह (हाई स्कूल) ने टॉप स्कोर करके मिसाल कायम की है.

यश प्रताप सिंह बने हाई स्कूल के स्टार

10वीं कक्षा के टॉपर यश प्रताप सिंह ने कुल 600 में से 587 अंक प्राप्त किए हैं. उन्होंने सभी विषयों में A1 ग्रेड हासिल किया है, जिसमें हिंदी में 97, इंग्लिश में 98, गणित में 99, साइंस में 96, सोशल साइंस में 98 और ड्राइंग में 99 अंक शामिल हैं. हर विषय में 30-30 प्रैक्टिकल नंबर भी शामिल हैं.

महक जायसवाल ने इंटर में मारी बाजी  

प्रयागराज से महक जायसवाल ने विज्ञान वर्ग में 12वीं की परीक्षा में 500 में से 486 अंक प्राप्त किए हैं. उन्होंने हिंदी और इंग्लिश में 95-95 अंक, जबकि फिजिक्स (69+30), केमिस्ट्री (68+30) और बायोलॉजी (69+30) में मिलाकर 99, 98 और 99 अंक हासिल किए. इस शानदार प्रदर्शन के साथ महक ने “First Division with Honours” प्राप्त किया है.

UP Board Toppers 2025: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में टॉप करने वालों की ये रही मार्कशीट, नंबर देखकर चौंक जाएंगे आप

 

10वीं के टॉपर्स

यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 के नतीजों के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी सामने आ चुकी है. इस बार कई जिलों के होनहार छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर टॉप-3 में अपनी जगह बनाई है.

  • यश प्रताप सिंह (जालौन) – 97.83%
  • अंशी (इटावा) – 97.67%
  • अभिषेक कुमार यादव (बाराबंकी) – 97.67%
  • ऋतु गर्ग (मुरादाबाद) – 97.50%
  • अर्पित वर्मा (सीतापुर) – 97.50%
  • सिमरन गुप्ता (जालौन) – 97.50%

यह भी पढ़ें- UP Board 10th Topper: यूपी बोर्ड के यश प्रताप सिंह ने 10वीं परीक्षा में किया टॉप, जानें कितने आए नंबर और किस स्कूल से की पढ़ाई

12वीं के टॉपर्स

उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 12वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है, जिसमें कुल पास प्रतिशत 81.15% रहा. इस वर्ष कई छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया और टॉप पोजीशन में जगह बनाई.

  • महक जायसवाल (प्रयागराज) – 97.20%
  • साक्षी (अमरोहा) – 96.80%
  • आदर्श यादव (सुल्तानपुर) – 96.80%
  • शिवानी सिंह (प्रयागराज) – 96.80%
  • अनुष्का सिंह (कौशाम्बी) – 96.80%
  • मोहिनी (इटावा) – 96.40%

यह भी पढ़ें- पिछले साल की तुलना में कैसा रहा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, यहां जान लें किस साल कितने बच्चे हुए पास

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *