Jammu Kashmir Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान बौखला गया है. बीते दिनों पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के नेता बिलावल भुट्टो के दिए खून बहाने वाले बयान पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है.
एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ईरान और सऊदी अरब दोनों ने इस हमले की निंदा की है. बिलावल भुट्टो की मां बेनजीर भुट्टो ने 1990 में पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कहा था कि हम हिंदुस्तान से लड़ाई लड़ेंगे, हजार साल तक लड़ाई लड़ेंगे, चाहे हमें घास की रोटी खानी पड़े. तंज कसते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मात्र 30-35 साल में ही घास की रोटी खाने की नौबत आ गई है.
‘आपका पानी और आपकी रगों में दौड़ता खून दोनों हिंदुस्तानी है’
सुधांशु त्रिवेदी ने बताया कि बेनजीर भुट्टो ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखा है कि हमें अपने बचपन में बताया गया था कि हम हिंदुओं के राजपूत वंश से हैं. इसी को लेकर बीजेपी सांसद ने कहा कि बिलावल मियां आपका पानी और आपकी रगों में दौड़ता खून दोनों हिंदुस्तानी है और अगर इसके बाद भी उन्हें कोई शक हो तो वो अपना डीएनए टेस्ट करा लें. अरब के किसी डीएनए से किसी का कोई कनेक्शन नहीं निकलने वाला, सबका डीएनए इंडिया के ही लोगों से मिलेगा.
क्या कहा था बिलावल भुट्टो ने ?
बिलावल भुट्टो ने बीते दिनों सिंध प्रांत के सुक्खर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने एक बार फिर सिंधु नदी पर हमला किया है. कश्मीर में एक चरमपंथी हमला हुआ है, जिसका इल्ज़ाम पाकिस्तान पर लगाया जा रहा है. बिलावल भुट्टो ने कहा, ‘मैं भारत से ये कहना चाहूंगा कि सिंधु नदी हमारी है और हमारी ही रहेगी. या तो इस नदी से हमारा पानी बहेगा या उनका खून. ये संभव नहीं है कि एक दिन आप ये कहें कि सिंधु जल संधि आपको मंजूर नहीं है.
ये भी पढ़ें:
‘5 लाख से ज्यादा पाकिस्तानी भारत में रह रहे, वाघा बॉर्डर पर सब दिख गया’, निशिकांत दुबे का बड़ा बयान