पहलगाम में हिंदुओं को शहीद का दर्जा दे सरकार, शुभम के परिवार से मिलने के बाद राहुल गांधी ने उठा

पहलगाम में हिंदुओं को शहीद का दर्जा दे सरकार, शुभम के परिवार से मिलने के बाद राहुल गांधी ने उठा


Rahul Gandhi made Big Demand: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान, आतंकवादियों और उनके सरगनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग बढ़ रही है. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के परिवार से कानपुर में मुलाकात की.

मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, “मैं पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के दुख में उनके साथ हूं.” साथ ही उन्होंने शहीद का दर्जा देने की मांग की और कहा कि प्रधानमंत्री से अपील है कि वह इस त्रासदी में जान गंवाने वालों को यह सम्मान देकर उनके परिवारों की भावनाओं का आदर करें.”

राहुल गांधी ने उठाई थी कड़ी कार्रवाई 

आतंकियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साफ और कड़ा संदेश देना चाहिए कि भारत ऐसी घिनौनी हरकतें बर्दाश्त नहीं करेगा.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को जैसे ठीक लगे, वैसे और उचित समय पर कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन यह फैसला जल्दी लेना जरूरी है. राहुल ने कहा कि कोई कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए और सख्त कार्रवाई जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम को समय बर्बाद नहीं करना चाहिए और फैसले में देरी नहीं करनी चाहिए.

पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

पाकिस्तानी सेना ने इससे पहले फिर से नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. यह लगातार सातवां दिन है जब पाकिस्तानी सेना द्वारा जम्मू कश्मीर से लगी नियंत्रण रेखा पर फायरिंग की गई है. भारतीय सेना ने बिना किसी देरी के इस फायरिंग का जवाब दिया है. पाकिस्तानी सेना बीते शुक्रवार से हर रोज नियंत्रण रेखा पर फायरिंग कर रही है. 

सेना के मुताबिक 30 अप्रैल और 01 मई की रात, पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर की नियंत्रण रेखा के पार से गोलीबारी की. रोज की ही तरह यह फायरिंग बिना किसी उकसावे के की गई.पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से यह गोलीबारी की है. भारतीय सेना ने भी इसका उचित जवाब दिया.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *