हंगामे के आगे झुके दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून, 6 घंटे में वापस लिया मार्शल लॉ का आदेश

हंगामे के आगे झुके दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून, 6 घंटे में वापस लिया मार्शल लॉ का आदेश


South Korea Martial Law Latest News: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल ने महज 6 घंटे के अंदर मार्शल लॉ लागू करने के अपने आदेश को वापस ले लिया है. कोरिया हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में भारी विरोध और लोगों के आक्रोश को देखते हुए राष्ट्रपति ने बुधवार सुबह (4 दिसंबर 2024) अपने आदेश को वापस लेते हुए नेशनल असेंबली के अनुरोध को स्वीकार कर लिया. उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी ओर से अचानक की गई मार्शल लॉ की घोषणा अल्पकालिक थी.

यून ने बुधवार सुबह करीब 4:20 बजे (स्थानीय समय) राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, “मैं तुरंत नेशनल असेंबली के अनुरोध को स्वीकार कर रहा हूं और कैबिनेट के माध्यम से मार्शल लॉ हटा रहा हूं. मैंने तुरंत कैबिनेट की बैठक बुलाई, लेकिन अभी तक कोरम पूरा नहीं हुआ है क्योंकि अभी बहुत सुबह है…. कोरम पूरा होते ही मैं मार्शल लॉ हटा दूंगा.” यून के संबोधन के लगभग 30 मिनट बाद, फिर से एक कैबिनेट बैठक बुलाई गई और मार्शल लॉ को हटाने को मंजूरी दी गई. यह प्रासंगिक कानून के अनुसार मार्शल लॉ हटाने की एक प्रक्रिया है.

लोगों के विरोध की वजह से वापस लेना पड़ा आदेश

बता दें कि राष्ट्रपति का यह ऐलान मंगलवार को “राष्ट्र को बचाने की दृढ़ इच्छा के साथ” रात करीब 10:20 बजे मार्शल लॉ घोषित करने के छह घंटे बाद आया. हालांकि, इन 6 घंटे में दक्षिण कोरिया में काफी बवाल देखने को मिला. सेना, विपक्षी सांसद और आम लोग इस घोषणा के बाद सड़कों पर उतर आए थे. लोगों के भारी विरोध को देखते हुए ही राष्ट्रपति को अपना आदेश वापस लेना पड़ा.

विपक्ष ने राष्ट्रपति के आदेश के खिलाफ की थी वोटिंग

इससे पहले मंगलवार देर शाम, राष्ट्रपति यून ने “राज्य विरोधी ताकतों को खत्म करने” की आवश्यकता का हवाला देते हुए मार्शल लॉ की घोषणा करके पूरे देश को चौंका दिया था. घोषणा के बाद, सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों दलों के सांसदों ने मंगलवार देर रात करीब 1 बजे विधानसभा में एक आपातकालीन पूर्ण सत्र बुलाया. 300 सदस्यीय राष्ट्रीय असेंबली में उपस्थित सभी 190 सांसदों ने राष्ट्रपति यून की ओर से मार्शल लॉ की घोषणा के खिलाफ मतदान किया. मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ कोरिया सहित उदारवादी दलों के पास इस बार नेशनल असेंबली में अधिकांश सीटों पर कब्जा है.

मार्शल लॉ की समाप्ति के बाद सैनिक भी ठिकानों पर लौटे

दूसरी तरफ मार्शल लॉ की वापसी के बाद इसके लिए तैनात किए गए सैनिक अपने ठिकानों पर लौट आए हैं. दक्षिण कोरियाई सेना के अनुसार, बुधवार सुबह 4:22 बजे तक सभी सैनिकों को उनके ठिकानों पर वापस बुला लिया गया था. दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा कि वह उच्च सतर्कता बनाए रखना जारी रखे हुए है और उत्तर कोरिया में कुछ भी असामान्य नहीं देखा गया है.

अमेरिका ने भी किया राष्ठ्रपति यून के फैसले का स्वागत

पूरे घटनाक्रम में अमेरिका भी नजर बनाए रहा. मार्शल लॉ लागू होने के बाद देश में हुए विरोध प्रदर्शनों को देखकर अमेरिका ने चिंता जताई थी, लेकिन राष्ट्रपति ने जैसे ही इसे वापस लिया तो यूएस ने इसका स्वागत किया. अमेरिका की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, “संयुक्त राज्य अमेरिका ने कोरिया गणराज्य में पिछले 24 घंटों में हुए घटनाक्रमों पर बारीकी से नज़र रखी है. हम राष्ट्रपति यून के इस कदम का स्वागत करते हैं जिसमें उन्होंने मार्शल लॉ वापस लेने की बात कही है.

ये भी पढ़ें

ब्रिटिश संसद में उठा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले का मुद्दा, सांसदों ने सरकार से मांगा जवाब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *