पता था कुछ होने वाला है… पाकिस्‍तान पर भारत की एयर स्‍ट्राइक को लेकर क्‍या बोले ट्रंप

पता था कुछ होने वाला है… पाकिस्‍तान पर भारत की एयर स्‍ट्राइक को लेकर क्‍या बोले ट्रंप


Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के कई ठिकानों पर हमला किया. इसको लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि लोगों को पहले से ही पता था कि कुछ होने वाला है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “हमने इसके बारे में तब सुना जब हम ओवल के दरवाजे से अंदर जा रहे थे. मुझे लगता है कि लोगों को अतीत के कुछ अंशों के आधार पर पता था कि कुछ होने वाला है. वे लंबे समय से लड़ रहे हैं. अगर आप इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा.”

‘हमारे पास कोई अनुमान नहीं’

वहीं, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ को लेकर कहा, “रिपोर्ट की जानकारी है. हालांकि, इस समय हमारे पास कोई अनुमान नहीं है. यह एक उभरती हुई स्थिति है और हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं.”

क्या बोला रक्षा मंत्रालय?

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना की कार्रवाई पर कहा, ”एक नेपाल समेत 26 लोगों की मौत के बदले भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है, जो बर्बर पहलगाम आतंकी हमले का एक सटीक और संयमित जवाब है. पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों पर लक्षित हमले किए गए, जिसमें सीमा पार आतंकी योजना की जड़ों को निशाना बनाया गया. जरूरी बात यह है कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को नुकसान नहीं पहुंचाया गया, जो भारत के नपे-तुले और गैर-उग्र दृष्टिकोण को दर्शाता है. यह ऑपरेशन बिना वजह उकसावे से बचते हुए अपराधियों को जवाबदेह ठहराने के भारत के संकल्प को रेखांकित करता है.”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *