मिसाइल बनाना है सपना? तो ये कोर्स जरूर करें, ISRO-DRDO में मिलेगी शानदार नौकरी

मिसाइल बनाना है सपना? तो ये कोर्स जरूर करें, ISRO-DRDO में मिलेगी शानदार नौकरी


ऑपरेशन सिंदूर से लेकर भारत-पाक के तनाव तक आपने कई बार मिसाइल अटैक का नाम सुना होगा. देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने वाली मिसाइलें अब सिर्फ फिल्मों और युद्ध की खबरों तक सीमित नहीं रहीं. अगर आप भी सोचते हैं कि एक दिन आप भारत की अगली ब्रह्मोस या अग्नि मिसाइल बनाने वाली टीम का हिस्सा बनें, तो अब ये सपना सच हो सकता है.

लेकिन इसके लिए आपको सही कोर्स और पढ़ाई की जानकारी होनी चाहिए. कई छात्र ऐसे होते हैं जिन्हें मिसाइल टेक्नोलॉजी में करियर बनाना है, लेकिन उन्हें रास्ता ही नहीं पता होता. चलिए आज हम बताते हैं कि मिसाइल बनाने के लिए कौन-सा कोर्स करना होता है और कहां से करें पढ़ाई.

मिसाइल बनाने के लिए कौन-सा कोर्स करें?

मिसाइल डिजाइन, डेवलपमेंट और टेक्नोलॉजी में करियर बनाने के लिए एयरोस्पेस इंजीनियरिंग या मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग सबसे बेस्ट कोर्स माना जाता है. इसके अलावा मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन और रॉकेट प्रोपल्शन से जुड़े स्पेशलाइज्ड कोर्स भी मिसाइल टेक्नोलॉजी में आपकी मदद कर सकते हैं.

टॉप कॉलेज जहां से करें पढ़ाई

  • IITs (IIT Bombay, IIT Kanpur, IIT Madras)
  • IIST (Indian Institute of Space Science and Technology) – यह ISRO से जुड़ा संस्थान है.
  • BITS Pilani
  • IIIT Hyderabad

DRDO की रिसर्च लैब्स से जुड़ी यूनिवर्सिटीज

इन संस्थानों से पढ़ाई करने के बाद आप ISRO, DRDO, HAL, BHEL जैसी सरकारी एजेंसियों या प्राइवेट डिफेंस कंपनियों में काम कर सकते हैं.

क्या होती है योग्यता?

अगर आप एयरोस्पेस या मिसाइल टेक्नोलॉजी से जुड़ा कोर्स करना चाहते हैं तो 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (PCM) जरूरी है. इसके बाद आप JEE जैसी परीक्षाएं देकर टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.

नौकरी के मौके कहां-कहां?

  • ISRO (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन)
  • DRDO (रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन)
  • HAL (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड)
  • BrahMos Aerospace
  • भारतीय सेना के रिसर्च विंग

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़ी फाइटर पायलट बनने की चाहत, जानें कैसे बनें भारतीय वायुसेना के योद्धा

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *