विराट कोहली को कितनी सैलरी देता है BCCI, क्या टेस्ट से संन्यास के बाद कम हो जाएगी रकम?

विराट कोहली को कितनी सैलरी देता है BCCI, क्या टेस्ट से संन्यास के बाद कम हो जाएगी रकम?


भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि कमाई के मामले में भी टॉप पर रहते हैं. लेकिन अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि अगर विराट टेस्ट से संन्यास लेते हैं, तो क्या उनकी BCCI से मिलने वाली सैलरी पर कोई असर पड़ेगा?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विराट को BCCI की तरफ से 7 करोड़ रुपये साल के दिए जाते हैं. इसके अलावा उन्हें एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख रुपये की मैच फीस भी दी जाती है. BCCI हर साल अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत खिलाड़ियों को चार कैटेगरी में बांटता है-

  • A+ ग्रेड (7 करोड़ रुपये सालाना)
  • A ग्रेड (5 करोड़ रुपये सालाना)
  • B ग्रेड (3 करोड़ रुपये सालाना)
  • C ग्रेड (1 करोड़ रुपये सालाना)

विराट कोहली इस वक्त BCCI की A+ ग्रेड लिस्ट में शामिल हैं, यानी उन्हें हर साल 7 करोड़ रुपये बतौर फिक्स सैलरी मिलते हैं. इसके अलावा हर मैच खेलने पर उन्हें अलग से मैच फीस भी मिलती है. कोहली ने T20I से बीते दिनों सन्यास ले लिया था. 

  • टेस्ट मैच के लिए – 15 लाख रुपये
  • वनडे मैच के लिए – 6 लाख रुपये
  • T20I मैच के लिए – 3 लाख रुपये

टेस्ट से संन्यास लेने पर क्या होगा?

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, तो मैच फीस में तो फर्क पड़ेगा क्योंकि वे टेस्ट नहीं खेलेंगे, लेकिन सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की रकम पर सीधे तौर पर कोई असर नहीं होगा जब तक वे BCCI की A+ कैटेगरी में बने रहते हैं. हालांकि, BCCI हर साल प्रदर्शन और फॉर्म के आधार पर कॉन्ट्रैक्ट की समीक्षा करता है. अगर विराट सिर्फ एक या दो फॉर्मेट खेलते हैं, तो भविष्य में उन्हें A+ से A ग्रेड में डाला जा सकता है, जिससे उनकी सालाना सैलरी 7 करोड़ से घटकर 5 करोड़ हो सकती है. 

ब्रांड वैल्यू पर भी असर?

टेस्ट से संन्यास का उनकी ब्रांड वैल्यू पर फिलहाल कोई खास असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि विराट कोहली अभी भी सोशल मीडिया और विज्ञापन की दुनिया में सबसे बड़ा नाम हैं. वे IPL, वनडे और T20 जैसे बड़े मंचों पर भी खेल रहे हैं, जिससे उनका लोकप्रियता ग्राफ बना हुआ है.

यह भी पढ़ें- SBI में 2500 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानिए कौन कर सकता है आवेदन और क्या है प्रक्रिया

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *