Russia Ukraine War: रूस यूक्रेन में सालों से चल रहे युद्ध को खत्म करने को लेकर व्लादिमीर पुतिन और वोलोडिमिर जेलेंस्की सहमत होते दिख रहे हैं. दोनों नेताओं के तुर्किए में मिलने की संभावना है. हालांकि, क्रेमलिन ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
राष्ट्रपति पुतिन के तुर्किए में जाने को लेकर जब क्रेमलिन प्रवक्ता से पूछा गया तो उन्होंने इस पर कोई जानकारी देने से मना कर दिया. हालांकि मॉस्को पर यूक्रेन से सीधी बातचीत करने और तीन साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दबाव बढ़ता जा रहा है.
रूसी डेलीगेशन 15 मई को जाएगा इस्तांबुल
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बुधवार (14 मई, 2025) को संवाददाताओं से कहा कि पुतिन का आदेश मिलने के बाद ही मॉस्को तुर्किए में अपने प्रतिनिधिमंडल के स्वरूप का खुलासा करेगा. उन्होंने कहा कि रूसी प्रतिनिधिमंडल 15 मई को इस्तांबुल में यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल का इंतजार करेगा.
पेसकोव ने कहा कि जब हमें राष्ट्रपति से संबंधित निर्देश मिलेंगे, तो वह अपडेट देंगे. अभी तक ऐसा कोई निर्देश नहीं मिला है. पहले से तय बातचीत जो गुरुवार को इस्तांबुल के वाणिज्यिक केंद्र में होने की उम्मीद है. 2022 के बाद से कीव और मॉस्को के बीच ये पहली सीधी वार्ता होगी, जो कि रूस के अपने पड़ोसी यूक्रेन पर आक्रमण के तुरंत बाद हुई थी.
एर्दोगन से मुलाकात कर सकते हैं जेलेंस्की
तुर्किए में जेलेंस्की बुधवार या गुरुवार को एर्दोगन से मुलाकात कर सकते हैं. जेलेंस्की ने राष्ट्रपति पुतिन को मुलाकात के लिए चुनौती देते हुए कहा कि अगर वो मुलाकात नहीं करते हैं तो ये माना जाएगा कि मॉस्को दोनों देशों के बीच शांति बनाने का इच्छुक नहीं है. इसके अलावा जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप से भी तुर्किए आकर इस मुलाकात में शामिल होने की अपील की है. ट्रंप अभी मिडिल ईस्ट के दौरे पर हैं. ट्रंप ने बुधवार को कहा कि ऐसी संभावना है कि अगर पुतिन भी यूक्रेन की यात्रा करते हैं तो वो भी बातचीत के लिए तुर्किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
भारत ने ध्वस्त किए पाकिस्तानी एयरबेस तो PAK के 6 ‘दोस्तों’ ने इंडिया पर दागीं साइबर मिसाइलें