उड़ान भरते ही गिरा फ्लाइट का पहिया, 71 सवारियों की हलक में अटकी जान, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

उड़ान भरते ही गिरा फ्लाइट का पहिया, 71 सवारियों की हलक में अटकी जान, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग


Emergency Landing of Flight BG 436: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में शुक्रवार (16 मई,2025) को एक बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल, बांग्लादेश की राष्ट्रीय एयरलाइन कंपनी बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की एक फ्लाइट BG 436 ने कोक्स बाजार हवाई अड्डे से राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी. एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान के मेन लैंडिंग गियर का पहिया हवा में ही नीचे गिर गया.

विमान का पहिया गिरने की सूचना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया. इसकी सूचना मिलते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) और रेस्क्यू टीमों को अलर्ट कर दिया गया और विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराने की कवायद शुरू हुई. एयरलाइन कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक, इस विमान में कुल 71 यात्री सवार थे.

एयरलाइन कंपनी के अधिकारी ने दी जानकारी

बिमान एयरलाइंस कंपनी के पब्लिक रिलेशन जनरल मैनेजर एबीएम रौशन कबीर ने द डेली स्टार से कहा, “इस घटना तब घटी, जब फ्लाइट BG 436 ने कोक्स बाजार एयरपोर्ट से ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी.”

उन्होंने कहा, “विमान का पहिया गिरने की सूचना मिलने के बाद बिमान के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विमान के बाएं तरफ के एक पहिए के बिना सुरक्षित लैंडिंग कराने के लिए सभी तैयारियां कर ली थी. विमान के पायलट ने इस स्थिति को बहुत ही अच्छे से संभाला और ढाका के हजरत शाहजलाल एयरपोर्ट पर बिना किसी अप्रत्याशित दुर्घटना के विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई.”

उन्होंने कहा, “विमान और उसमें मौजूद सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं. किसी को कोई क्षति नहीं पहुंची.”

एयरलाइन कंपनी घटना की करेगी छानबीन

बिमान एयरलाइंस कंपनी के पब्लिक रिलेशन जनरल मैनेजर एबीएम रौशन कबीर ने आगे कहा, “यह घटना बहुत ही गंभीर है. एयरलाइन कंपनी की इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट इस घटना की छानबीन करेगी, जिससे इस बात का खुलासा हो सके कि विमान का पहिया क्यों और किस कारण से अलग हुआ था.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *