पहले पाक फिर कश्मीर की यात्रा, ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी से पहले इस शख्स ने दी थी वॉर्निग

पहले पाक फिर कश्मीर की यात्रा, ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी से पहले इस शख्स ने दी थी वॉर्निग


Jyoti Malhotra News: हरियाणा की रहने वाली ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी से कुछ महीने पहले एक भारतीय शख्स ने ज्योति को लेकर चिंता जताई थी. साल 2024 की एक पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें ज्योति की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कहा गया था.

कपिल जैन नाम के एक एक्स यूजर ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी को मई 2024 में ज्योति की गतिविधियों की जांच करने की अपील की थी. शख्स ने ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब पेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पोस्ट किया था, “NIA, प्लीज इस महिला पर कड़ी नजर रखें. पहले वो पाकिस्तानी दूतावास में एक कार्यक्रम में शामिल हुई, फिर 10 दिनों के लिए पाकिस्तान गई और अब वह कश्मीर जा रही है. हो सकता है कि इन सबके पीछे कोई लिंक हो.”

पाकिस्तानी अधिकारी दानिश से जुड़ा ज्योति का नाम

ज्योति का नाम अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से जुड़ रहा है. यूट्यूबर ने नई दिल्ली में स्थित पाकिस्तानी दूतावास का वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह दानिश से मिलते हुए नजर आ रही है. पहलगाम हमले के बाद दानिश को भारत सरकार ने जासूसी के आरोपों में पर्सोना नॉन ग्राटा (अवांछित व्यक्ति) घोषित कर दानिश को 13 मई को देश से निष्कासित कर दिया था. 

ज्योति पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप

ज्योति पर भारतीय सैन्य ठिकानों और सेना की गतिविधियों की जानकारियां पाकिस्तान एजेंट्स से शेयर करने के आरोप हैं, जिसमें पहलगाम हमले के बाद शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित जानकारी भी शामिल थी. ज्योति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और ट्रेवल से जुड़े कई वीडियोज उसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किए हैं. उसने पाकिस्तान जाकर भी वीडियो बनाया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. 

ये भी पढ़ें-

ऑपरेशन सिंदूर और कर्नल सोफिया कुरैशी पर उठाए सवाल… अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद गिरफ्तार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *