‘आतंकवाद को जन्म देने वाला पीड़ित का दिखावा…’, WHO में भारत ने पाकिस्तान को सुनाईं खरी-खोटी

‘आतंकवाद को जन्म देने वाला पीड़ित का दिखावा…’, WHO में भारत ने पाकिस्तान को सुनाईं खरी-खोटी


India Slams Pakistan: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मंच से भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. आतंकवाद के मुद्दे पर WHO में भारत ने PAK को बेनकाब करते हुए कहा कि आतंकवाद को जन्म देने वाला पीड़ित होने का दिखावा कर रहा है.

भारतीय राजनयिक अनुपमा सिंह ने WHO की बैठक में पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आज भी जिहादी आतंकवाद का केंद्र बना हुआ है. उन्होंने तीखा हमला बोलते हुए कहा, ‘पाकिस्तान ही आतंकवाद को पालता-पोसता है. पाकिस्तान ही आतंकवाद को जन्म देता है. ऐसे में वो पीड़ित होने का दिखावा नहीं कर सकता.’ पाकिस्तान को आतंकवाद और झूठा प्रचार करने को लेकर अब भारत पूरी दुनिया में बेनकाब कर रहा है. WHO में पाक को घेरते हुए अनुपमा सिंह ने कहा कि सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान झूठा प्रचार कर रहा है.

दुनियाभर में PAK के झूठ को यूं किया जाएगा बेनकाब

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर इसका बदला लिया. इसके बाद से भारत और पाकिस्तान में तनाव जारी है. हालांकि, बीते दिनों दोनों देशों ने आपसी सहमति से सीजफायर किया है. वहीं, पाकिस्तान इसके बाद से ही खुद को दुनियाभर में पीड़ित बताने की कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान का झूठ बेनकाब करने के लिए भारत दुनिया के कई देशों में अपने प्रतिनिधि भेजने जा रहा हैं. इसमें सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के भी सांसद शामिल हैं जिनमें कांग्रेस सांसद शशि थरूर और एआईएमएआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हैं. ये प्रतिनिधिमंडल विदेशों में पाकिस्तान के झूठ की पोल खोलेगा और दुनिया को बताएगा कि किस तरह भारत में आतंकी भेजकर पाकिस्तान खुद को पीड़ित बताने की कोशिश कर रहा है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान की किसी भी नापाक हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीमा पार से आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

 ये भी पढ़ें:

पाकिस्तानी सेना चीफ जनरल Asim Munir का प्रमोशन, ABP News की भविष्यवाणी एक बार फिर सच



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *