अगर आप वेटरनरी साइंस में डिग्रीधारी हैं और सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने पशुपालन विभाग के तहत असिस्टेंट कमिश्नर (एनिमल हसबेंडरी ग्रुप-A) के 311 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर शुरू हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन कर दें, क्योंकि अंतिम तारीख के बाद फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे. लास्ट डेट 9 जून तय की गई है.
जरूरी योग्यता
इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस की डिग्री होनी चाहिए. अगर आपने इस फील्ड में स्नातक किया है, तो आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं.
आयु सीमा
उम्र सीमा की बात करें तो आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 19 साल और अधिकतम 38 साल तय की गई है. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी गई है. एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल तथा ओबीसी वर्ग को 3 साल की छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
अब बात करते हैं आवेदन शुल्क की. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 719 रुपये और अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस, विकलांग तथा अनाथ उम्मीदवारों को 449 रुपये शुल्क देना होगा.
कितनी मिलेगी सैलरी
सैलरी को लेकर यह भर्ती काफी आकर्षक है. चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 60,000 से 1,90,800 तक का वेतन मिलेगा. इसके अलावा अन्य सरकारी भत्ते भी मिलेंगे, जो इस नौकरी को और भी फायदेमंद बनाते हैं.
यह भी पढ़ें-
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिम्स), फिर मुख्य परीक्षा (मेन्स) और अंत में इंटरव्यू लिया जाएगा. इन सभी चरणों में सफल होने के बाद उम्मीदवार की नियुक्ति की जाएगी.
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को mpsc.gov.in पर जाकर ‘ऑनलाइन एप्लिकेशन’ सेक्शन में जाना होगा, फॉर्म भरना होगा, जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और शुल्क भरकर फॉर्म सबमिट करना होगा. एक बार फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद उसका प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें.
यह भी पढ़ें-
कनाडा हाई कमीशन में निकली शानदार नौकरी, HR और Finance में मिल रहा मौका, इतनी मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI