<p style="text-align: justify;"><strong>YouTube:</strong> आज के डिजिटल दौर में YouTube जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लोग तेजी से अपने टैलेंट, आइडियाज़ और अनुभव को साझा कर रहे हैं. लेकिन एक सक्सेसफुल यूट्यूबर बनना सिर्फ वीडियो अपलोड करने और सब्सक्राइबर्स बढ़ाने तक सीमित नहीं है. आपको अपने चैनल को सुरक्षित, स्मार्ट तरीकों से मैनेज और लंबे समय तक टिकाऊ बनाने की जरूरत होती है. अगर आप भी यूट्यूब की दुनिया में कदम रखने वाले हैं, तो इन 5 जरूरी बातों का ध्यान रखें ताकि आपका चैनल सुरक्षित रहे और आप बिना किसी चिंता के कंटेंट पर फोकस कर सकें.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) जरूर ऑन करें</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">सबसे पहला और जरूरी कदम है अपने Google अकाउंट पर 2FA एक्टिवेट करना. इससे आपका अकाउंट एक एक्स्ट्रा सिक्योरिटी लेयर के साथ सुरक्षित रहेगा. अगर कभी कोई आपके पासवर्ड तक पहुंच भी जाए, तब भी बिना आपके मोबाइल पर आया वेरिफिकेशन कोड वह लॉगिन नहीं कर सकेगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>मजबूत और यूनिक पासवर्ड बनाएं</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">"123456", "password" जैसे आसान पासवर्ड आज के समय में खतरे का बुलावा हैं. अपने YouTube चैनल के लिए ऐसा पासवर्ड रखें जो यूनिक हो, जिसमें अक्षर, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर्स का अच्छा कॉम्बिनेशन हो. यह पासवर्ड किसी और अकाउंट से भी अलग होना चाहिए. आप चाहें तो इसे पासवर्ड मैनेजर में सुरक्षित रख सकते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>फिशिंग ईमेल से रहें सावधान</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अक्सर हैकर्स YouTube या Google के नाम पर फर्जी ईमेल भेजते हैं. इनमें आपसे लॉगिन डिटेल्स मांगी जाती हैं या किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने को कहा जाता है. कभी भी ईमेल की लिंक पर सीधा क्लिक न करें — बेहतर है कि आप सीधे YouTube की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>एक्सेस शेयर करते समय सावधानी बरतें</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अगर आप वीडियो एडिटर्स या मैनेजर्स के साथ काम कर रहे हैं, तो अपना अकाउंट पासवर्ड शेयर न करें. इसके बजाय, YouTube Studio में मौजूद “Permissions” फीचर का इस्तेमाल करें, जिससे आप दूसरों को सीमित एक्सेस दे सकते हैं, वो भी बिना अपना कंट्रोल गंवाए.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>अपने कंटेंट का बैकअप जरूर रखें</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">चाहे हैकिंग हो या तकनीकी गड़बड़ी, कुछ भी अनहोनी हो सकती है. इसलिए अपने वीडियो और जरूरी फाइल्स को एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव या क्लाउड स्टोरेज में समय-समय पर सेव करते रहें. अगर कभी कुछ गड़बड़ हो जाए, तो भी आपका मेहनत का कंटेंट सुरक्षित रहेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/technology/should-we-turn-on-fan-off-while-running-the-ac-90-people-make-this-common-mistake-2948590">AC चलाते वक्त पंखा चलाएं या बंद करें? 90% लोग करते हैं ये आम गलती, जान लीजिए सही जवाब</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;">AC चलाते वक्त पंखा चलाएं या बंद करें? 90% लोग करते हैं ये आम गलती, जान लीजिए सही जवाब</p>
Source link
YouTuber बनने की सोच रहे हैं? अपने चैनल को सुरक्षित रखने के लिए अपनाएं ये 5 जरूरी टिप्स
