नॉर्थ ईस्ट में निवेश को दोगुना कर 75 हजार करोड़ लगाएगी रिलायंस, 25 लाख मिलेंगे रोजगार

नॉर्थ ईस्ट में निवेश को दोगुना कर 75 हजार करोड़ लगाएगी रिलायंस, 25 लाख मिलेंगे रोजगार


नॉर्थ ईस्ट में अपने निवेश को रिलायंस इंड्रस्ट्रीज बढ़ाकर दोगुना करने जा रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इसका ऐलान करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में निवेश को 75 हजार करोड़ करने का लक्ष्य रखा है. अभी कंपनी का इन राज्यों में करीब 30 हजार करोड़ का निवेश है. यानी अगले पांच वर्षों में रिलायंस इन राज्यों में करीब 45 हजार करोड़ रुपये का नया निवेश करने जा रही है. 

सशस्त्र बलों की बेजोड़ बहादुरी के वजह से सफल हुए ऑपरेशन सिंदूर पर मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री मोदी और देश को बधाई देते हुए उन्होंने अपनी बात शुरू की. अंबानी ने बताया कि ये प्रस्तावित निवेश 25 लाख से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा करेगा. राज्यों में 350 बायोगैस संयंत्र स्थापित करने की प्रतिबद्धता भी मुकेश अंबानी ने जताई.

रिलायंस का नॉर्थ-ईस्ट पर जोर

जियो का जिक्र करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो का 5जी नेटवर्क पूर्वोत्तर राज्यों की करीब 90 फीसदी आबादी तक पहुंच गया है. 50 लाख लोग जियो 5जी नेटवर्क से जुड़े हैं और इस वर्ष ये संख्या दोगुनी हो जाएगी. 

किसानों की आय बढ़ाने के लिए उनसे सीधी खरीद को रिलायंस रिटेल प्रोत्साहित करेगा। प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि आपके प्रयासों से पूर्वोत्तर हाशिये से निकल कर भारत के विकास के नक्शे पर उभर आया है.

पैदा होंगे 25 लाख नए रोजगार

स्वास्थय के क्षेत्र में रिलायंस फाउंडेशन के कामों पर रोशनी डालते हुए उन्होंने कहा कि रिलायंस फाउंडेशन ने मणिपुर में 150 बिस्तरों वाला कैंसर अस्पताल स्थापित किया है. इसके साथ ही फाउंडेशन जीनोमिक डेटा का उपयोग करके स्तन कैंसर की देखभाल के लिए मिजोरम विश्वविद्यालय के साथ सहयोग कर रहा है.
 गुवाहाटी में फाउंडेशन ने एक एडवांस म्लीक्यूलर डायग्नोस्टिक और रिसर्च प्रयोगशाला बनाई है. यह भारत में सबसे बड़ी जीनोम सीक्वेंस क्षमताओं से लैस होगी. उत्तर-पूर्व राज्यों में  रिलायंस फाउंडेशन सभी आठ राज्यों के साथ मिलकर ओलंपिक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करेगा, जिनसे निकले युवा ओलंपिक में पदक विजेता बन सकेंगे.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *