दिल्ली: भारी बारिश-तूफान, 100 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित; एयरलाइंस कंपनियों की एडवाइजरी जारी

दिल्ली: भारी बारिश-तूफान, 100 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित; एयरलाइंस कंपनियों की एडवाइजरी जारी


Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ली है. शनिवार देर शाम भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आंधी और बारिश का रेड अलर्ट जारी किया. इसके बाद शनिवार-रविवार (24-25 मई) की दरमियानी रात करीब 1 बजे तेज हवाएं, गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. हालांकि, कई इलाकों में पानी भरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगहों पर पेड़ टूटकर गिरने की भी जानकारी है.

मौसम विभाग ने बीते दिन दिल्ली, पंजाब, यूपी, हरियाणा और राजस्थान के कई जिलों में 60 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने, भारी बारिश, गरज-चमक के साथ तूफान की चेतावनी दी थी. इसी के तहत दिल्ली-एनसीआर में भी रेड अलर्ट जारी किया गया था. अलर्ट जारी करने के कुछ ही घंटों बाद दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली.

जलभराव के चलते ट्रैफिक पर भी पड़ा असर

तेज बारिश की वजह से दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. मिंटो रोड, हुमायूं रोड, शास्त्री भवन जैसे क्षेत्रों में पानी भर गया. मिंटो ब्रिज पर एक कार के पानी में डूबी होने की भी जानकारी सामने आई है. जलभराव के चलते ट्रैफिक पर भी असर पड़ा है.




विमान सेवाएं प्रभावित

मौसम खराब होने की वजह से हवाई यातायात भी प्रभावित हुई है. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तेज तूफान और भारी बारिश की वजह से 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं. तूफान के दौरान 25 से अधिक उड़ानों का रूट डायवर्ट किया गया. इंडिगो ने एक्स पर जानकारी दी है कि दिल्ली में मौसम खराब होने की वजह से हवाई उड़ानों पर असर पड़ा है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जान लें.

IMD के अलर्ट के बाद एयर इंडिया ने भी बीती रात एडवाइजरी जारी की, जिसमें लिखा कि अमृतसर, चंडीगढ़ और दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं.



Spice Jet ने भी ट्रैवल एडवाइजरी जारी की और लिखा, “दिल्ली में खराब मौसम के कारण सभी प्रस्थान/आगमन और उनसे संबंधित उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति पर नज़र रखें.”

ये भी पढ़ें-

आंध्र प्रदेश में तीन साल की दलित बच्ची के साथ हैवानियत, मुस्लिम युवक ने दुष्कर्म के बाद कर दी हत्या





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *