तुर्किए के प्रेम में अंधा हुआ पाकिस्तान, शहबाज ने कोट पर लगाया फ्लैग, एर्दोगन से बोले – थैंक्यू

तुर्किए के प्रेम में अंधा हुआ पाकिस्तान, शहबाज ने कोट पर लगाया फ्लैग, एर्दोगन से बोले – थैंक्यू


India Pakistan Tension: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तुर्किए के दौरे पर हैं. भारत के साथ तनाव के बीच उनकी तुर्किए से नजदीकी काफी ज्यादा बढ़ गई है. पाक पीएम शहबाज ने इस्तांबुल में तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन से मुलाकात की. शहबाज और एर्दोगन की दोस्ती गहरी होती नजर आ रही है. शहबाज ने बातचीत के बाद भारत की खिलाफत के लिए एर्दोगन को शुक्रिया कहा. 

शहबाज की एर्दोगन से मुलाकात ने तुर्किए को बेनकाब कर दिया. इन दोनों की मीटिंग में भारत-पाक तनाव को लेकर चर्चा भी हुई. शहबाज ने एर्दोगन से मुलाकात के बाद खुद ही तुर्किए की मंशा का खुलासा कर दिया. शहबाज ने एक्स पर लिखा, ”आज शाम मेरे प्रिय भाई राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन से इस्तांबुल में मुलाकात हुई. उन्हें पाकिस्तान और भारत के बीच हाल के गतिरोध में पाक का साथ देने के लिए धन्यवाद कहा. उनके समर्थन से पाकिस्तान की जीत हुई, अल्हम्दुलिल्लाह! पाकिस्तान के लोगों की ओर से अपने तुर्किए के भाइयों और बहनों के प्रति आभार व्यक्त किया.”

भारत के खिलाफ खड़ा है तुर्किए? –

शहबाज शरीफ की एक्स पोस्ट ने एक बार फिर साफ कर दिया कि तुर्किए पाकिस्तान के साथ है. वह भारत और पाक के बीच तनाव की स्थिति में पाकिस्तान का ही साथ देगा. तुर्किए इससे पहले भी पाक प्रति प्रेम जाहिर कर चुका है. शहबाज तुर्किए के कितने करीब पहुंच गए हैं, इसका अंदाजा उनकी तस्वीर से भी लगाया जा सकता है. उन्होंने अपने ब्लेजर पर पाकिस्तान के साथ-साथ तुर्किए का भी झंडा लगाया है, लेकिन एर्दोगन के ब्लेजर पर सिर्फ तुर्किए का फ्लैग दिखा.

पाकिस्तान-तुर्किए के बीच व्यापार को लेकर भी हुई बात 

पाकिस्तान और तुर्किए के बीच व्यापार को लेकर भी बात हुई. शहबाज शरीफ ने अपनी एक्स पोस्ट में बताया कि दोनों देशों ने व्यापार और निवेश में चल रही प्रगति की समीक्षा की है. तुर्किए पाकिस्तान को आगे भी सपोर्ट करता रहेगा. शहबाज ने पोस्ट के आखिरी में लिखा, ”लॉन्ग लिव पाकिस्तान तुर्किए फ्रेंडशिप.”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *