IPL 2025 में खराब प्रदर्शन के बावजूद मोहम्मद शमी को मिला इनका साथ, कहा- ऐसा कोई कारण नहीं कि…

IPL 2025 में खराब प्रदर्शन के बावजूद मोहम्मद शमी को मिला इनका साथ, कहा- ऐसा कोई कारण नहीं कि…


मोहम्मद शमी का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. 9 मैचों में वह सिर्फ 6 विकेट ले सके और रनों की गति पर भी अंकुश नहीं लगा सके. उन्होंने 11.23 की इकॉनमी से 337 रन खर्चे. 2023 में पर्पल कैप जीतने वाले शमी का इस सीजन प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. लेकिन इस खराब फॉर्म के बावजूद उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के कोच का साथ मिला है, जिन्होंने कहा कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि वो वापसी ना कर सके.

आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना लीग स्टेज का आखरी मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 25 मई को खेला, जिसमें हेनरिक क्लासेन के रिकॉर्ड शतक के सहारे हैदराबाद ने 278 का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में कोलकाता 168 रनों पर ढेर हो गई. केकेआर भी प्लेऑफ से बाहर है. इस मुकाबले को जीतने के बाद हैदराबाद के हेड कोच डेनियल विटोरी ने खराब फॉर्म के बाद भी शमी का समर्थन किया.

विटोरी ने पोस्ट मैच प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “लम्बे समय से शमी ने टी20 क्रिकेट नहीं खेला था, इसलिए इस फॉर्मेट में वापस ढलने में समय लगता है. वह गुजरात टाइटंस के लिए पर्पल कैप विनर बने थे, 18 महीने हो गए हैं और तब से चीजें काफी तेजी से आगे बढ़ी हैं.”

ऐसा कोई कारण नहीं है कि वो शमी वापसी ना कर सके- विटोरी

कोच ने कहा, “मेरे अनुसार वह इस लेंथ पर गेंद डालते हैं तो अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर होते हैं और शायद वह उस स्तर पर नहीं थे, जिसमे हमने उन्हें पहले देखा है. ये आंशिक रूप से लम्बे समय तक टीम से बाहर होने के कारण है. मैं जानता हूँ कि वह वापसी करने और अच्छे प्रदर्शन करने के लिए बेताब थे, इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत भी की है लेकिन ये सीजन उनका नहीं था. लेकिन ऐसा कोई कारण नहीं है कि वो वापसी ना कर सके, वह एक शानदार गेंदबाज हैं.”

मोहम्मद शमी के आईपीएल करियर की बात करें तो वह अभी तक 5 अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं. इससे पहले गुजरात, पंजाब, दिल्ली और कोलकाता के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने 119 मैचों में 133 विकेट चटकाए हैं. वह अभी पूरी तरह फिट भी नहीं हैं, इसलिए उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में शामिल नहीं किया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *