‘पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के 30 मिनट बाद दी जानकारी’, संसदीय समिति से बोले एस जयशंकर

‘पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के 30 मिनट बाद दी जानकारी’, संसदीय समिति से बोले एस जयशंकर


Operation Sindoor: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार (26 मई, 2025) को संसदीय सलाहकार समिति को बताया कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करने के 30 मिनट के अंदर पाकिस्तान को सूचना दी थी. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान और PAK के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था. 7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया था.

सूत्रों ने विदेश मंत्री के हवाले से बताया कि ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के आधे घंटे के अंदर ही पाकिस्तान को बता दिया गया था कि केवल आतंकवादी ठिकानों को ही निशाना बनाया जा रहा है. 

संसदीय सलाहकार समिति की बैठक में हुई चर्चा
विदेश मामलों पर संसदीय सलाहकार समिति की बैठक एस जयशंकर की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और सीमा पार आतंकवाद को लेकर चर्चा की गई. इसमें केसी वेणुगोपाल, मनीष तिवारी, मुकुल वासनिक, प्रियंका चतुर्वेदी, अपराजिता सारंगी और गुरजीत सिंह औजला सहित कई सांसदों ने भाग लिया.

तनाव बढ़ने से बचने के लिए पाकिस्तान को दी गई जानकारी
इस्लामाबाद की पहल पर भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सीधे संवाद के बाद दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम लागू हुआ. बैठक में मौजूद सूत्रों ने बताया कि जयशंकर ने सदस्यों को भरोसा दिलाया कि भारत ने केवल आतंकी ढांचे को निशाना बनाते हुए सटीकता से काम किया है और तनाव बढ़ने से बचने के लिए पाकिस्तान को तुरंत इस बारे में बताया गया है.

भारत पाकिस्तान सीजफायर में अमेरिकी दावे को लेकर विदेश मंत्री ने कहा कि भारत का रुख दस शब्दों में बता दिया गया है. वे गोली चलाते हैं, हम गोली चलाते हैं. वे रुकते हैं तो हम भी रुकते हैं. एस जयशंकर ने ये भी कहा कि जब अमेरिकी विदेश मंत्री ने खुफिया जानकारी दी कि पाकिस्तान बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई कर सकता है तो भारत ने दृढ़ता से जवाब दिया कि अगर पाकिस्तान ने हमला बढ़ाया तो हम उसी तरह जवाब देने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें:

ऑपरेशन सिंदूर: आर्मी के वॉर रूम में Live मॉनिटरिंग कर रहे थे भारतीय सेनाओं के तीनों चीफ, PAK की हर हरकत पर थी नजर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *