निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने एक नया इंडेक्स फंड लॉन्च किया है, जो बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 इंडेक्स को ट्रैक करेगा. इस नए फंड ऑफर (NFO) का नाम ‘निप्पॉन इंडिया बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 इंडेक्स फंड’ है. यह फंड 21 मई, 2025 से निवेश के लिए खुला है और 4 जून, 2025 को बंद होगा. यह खासतौर पर उन निवेशकों के लिए है जो कम लागत पर लार्ज कैप कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं.
क्या है बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 इंडेक्स?
बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 इंडेक्स में वे 30 कंपनियां शामिल हैं जो बीएसई 100 का हिस्सा तो हैं, लेकिन बीएसई सेंसेक्स में शामिल नहीं हैं. इन कंपनियों में भविष्य में सेंसेक्स में शामिल होने की पूरी क्षमता है. पिछले 10 वर्षों में ऐसी 20 कंपनियां रही हैं, जो इस इंडेक्स से निकलकर बीएसई सेंसेक्स में शामिल हो चुकी हैं.
यह इंडेक्स ऐसे लार्ज कैप स्टॉक्स को कवर करता है जो अन्य प्रमुख इंडेक्स में कम प्रतिनिधित्व पाते हैं, जिससे यह निवेश के लिए एक अनोखा और रणनीतिक अवसर बनता है.
पिछले प्रदर्शन की बात करें तो, बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 टीआरआई (Total Return Index) ने बीते पांच सालों में सालाना 26 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि इसी अवधि में बीएसई सेंसेक्स ने 20.3 फीसदी का रिटर्न दिया. तीन साल के रिटर्न की बात करें तो नेक्स्ट 30 इंडेक्स ने 15.7 फीसदी रिटर्न दिया, जबकि सेंसेक्स ने 13.4 फीसदी.
इस इंडेक्स में शामिल प्रमुख कंपनियां
जेएसडब्ल्यू स्टील, अडानी एंटरप्राइजेज, विप्रो, ओएनजीसी, ग्रासिम, बीपीसीएल, बजाज ऑटो, डॉ रेड्डीज लैब्स और इंटरग्लोब एविएशन आदि. यह इंडेक्स 12 अलग-अलग सेक्टरों में फैला हुआ है, जिससे पोर्टफोलियो में बेहतर विविधता मिलती है.
फंड के लाभ क्या हैं?
ETF की तरह यह इंडेक्स फंड भी कम लागत में निवेश का अवसर देता है. डीमैट खाता न होने पर भी इसमें निवेश किया जा सकता है, जिससे रिटेल निवेशकों को अतिरिक्त सुविधा मिलती है. इसके अलावा, यह फंड वर्तमान में अपने 10-वर्षीय ऐतिहासिक औसत से करीब 7 फीसदी की छूट पर कारोबार कर रहा है, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: इंडियंस ने दिया तुर्किए को एक और बड़ा झटका, टिकट कराया कैंसिल और गिर गए Turkish Airlines के शेयर