इस्लामिक वर्ल्ड में भारत का डंका, 20 करोड़ मुस्लिमों के देश में इंडियंस का ग्रैंड वेलकम

इस्लामिक वर्ल्ड में भारत का डंका, 20 करोड़ मुस्लिमों के देश में इंडियंस का ग्रैंड वेलकम


इस समय इस्लामिक वर्ल्ड में भारत का डंका है. जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता संजय झा के नेतृत्व में बुधवार (28 मई, 2025) को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता पहुंच गया है. यहां पहुंचते ही इंडोनेशिया सरकार ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का जोरदार तरीके से स्वागत किया. उनका वेलकम करते हए शॉल ओढाया गया. एक मुस्लिम देश में भारतीयों के इस तरह स्वागत किए जाने से पाकिस्तान को जरूर मिर्ची लगेगी. 

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर आतंकवाद को लेकर भारत की प्रतिक्रिया और पाकिस्तान की मंशा के बारे में बताने के लिए सात प्रतिनिधिमंडल 33 देशों की राजधानियों का दौरा कर रहे हैं. कतर, कुवैत, दक्षिण अफ्रीका, बहरीन जैसे मुस्लिम देशों का दौरा करने के बाद प्रतिनिधमंडल इंडोनेशिया को बताएगा कि ये सिर्फ दो देशों की लड़ाई नहीं है, बल्कि वैश्विक आतंकवाद की बड़ी चुनौती का हिस्सा है और पाकिस्तान का भी पर्दाफाश किया जाएगा कि कैसे वो दशकों से आतंकियों का पनाहगाह बना हुआ है.

इंडोनेशिया दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश है, यहां कुल 20 करोड़ 70 लाख मुस्लिम रहते हैं. देश की कुल आबादी 27 करोड़ है, जिसमें से 90 प्रतिशत मुस्लिम हैं. भारत मुस्लिम देशों को यह समझाने की कोशिश कर रहा है कि सिर्फ इसलिए कि पाकिस्तान एक मुस्लिम बहुल देश है, उसे भारत के खिलाफ उसके कृत्यों के लिए दोषमुक्त नहीं किया जा सकता है.

इंडोनेशिया में संजय झा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे हैं. इस प्रतिनिधिमंडल में भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रदन बरूआ, बृज लाल, डॉ. हेमांग जोशी और अपराजिता सारंगी, तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी, सीपीआई (एम) सांसद जॉन ब्रिटास, कांग्रेस सांसद सलमान खुर्शीद और पूर्व राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं.

संजय झा के नेतृत्व वाला सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इससे पहले सिंगापुर में था, जहां उन्होंने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को पूरी दुनिया के सामने बेनकाब किया था. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान भारत के खिलाफ लगातार आतंकियों को प्रशिक्षित करके भारतीय सीमा पर भेज रहा है, ताकि ये लोग भारत के खिलाफ अपने नापाक मंसूबों को धरातल पर उतार सकें.’

संजय झा ने दावा किया कि पाकिस्तान की कल्पना बिना आतंकवाद के करना नामुमकिन हो गया है. उन्होंने कहा बोले, ‘पाकिस्तान की स्थिति कुछ ऐसी बन चुकी है कि आज की तारीख में बिना आतंकवाद के उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. अब समय आ चुका है कि पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को पूरी दुनिया के सामने बेनकाब किया जाए. इसी कड़ी में हम लोग यहां पर आए हैं और उसके आतंकी चेहरे के बारे में पूरी दुनिया को बता रहे हैं.’

भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बारे में बताने के लिए 33 देशों में अपने सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को भेजने का फैसला किया है. यह सभी प्रतिनिधिमंडल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बारे में पूरी दुनिया को बताने के साथ ही पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को भी बेनकाब कर रहे हैं.

 

यह भी पढ़ें:-
तुर्किए और ईरान के बाद अब अजरबैजान पहुंच गए शहबाज शरीफ, भारत के खिलाफ बोलने पर खामेनेई ने दिया था टका सा जवाब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *