3 Indians Missing in Iran: भारत के तीन नागरिकों के ईरान में लापता होने को लेकर विदेश मंत्रालय ने एक बयान किया है. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार (29 मई, 2025) को एक प्रेस ब्रीफिंग का आयोजन किया. इस दौरान विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम ईरान और गुमशुदा लोगों के परिवारों के संपर्क में हैं और उन्हें ढूंढने की पूरी कोशिश की जा रही है.
विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान में क्या कहा?
भारत विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “ईरान में स्थित भारतीय दूतावास ने भी इस मामले में आधिकारिक बयान जारी कर जानकारी साझा की है. कुछ समय पहले तीन भारतीय नागरिक ईरान की राजधानी तेहरान में गए थे, जिसके बाद से वे सभी लापता हैं.”
उन्होंने कहा, “हम ईरान के अधिकारियों के साथ इस मामले को लेकर पूरी तरह से संपर्क में हैं. हम लापता तीनों भारतीय नागरिकों के ढूंढने, उनकी सुरक्षा और उनकी सुरक्षित घरवापसी के लिए ईरानी अधिकारियों से बात कर रहे हैं. इस मामले को लेकर ईरानी पक्ष की ओर से हमें काफी अच्छा सहयोग भी मिल रहा है.”
#WATCH | Delhi: On three Indian nationals who went missing in Iran, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, “… The three Indian nationals who had landed in Tehran, Iran, some time back, are missing. We are in touch with the Iranian authorities for locating them, their safety and… pic.twitter.com/ycOIcia8zy
— ANI (@ANI) May 29, 2025
हम लापता लोगों के परिवारों को हर संभव सहयोग कर रहे हैं- विदेश मंत्रालय
उन्होंने कहा, “हम लापता तीनों भारतीय लोगों के परिवारों के साथ भी लगातार संपर्क में हैं. ऐसे समय में परिवारों में अक्सर चिंता और परेशानी का माहौल रहता है. इसके लिए हम अपनी ओर से हर संभव सहयोग कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि इस स्थिति में और बेहतर कर पाएंगे.”
मई महीने में ईरान गए थे तीनों भारतीय नागरिक
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि तीनों भारतीय नागरिक मई महीने में ही ईरान गए थे. वे ईरान की तेहरान में लैंड हुए. जिसके बाद से वे तीनों लापता हैं. ऐसे में उनके परिवार काफी चिंतित हैं. इसके लिए ईरान में स्थित भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी किया है और ईरान की अधिकारियों के साथ तीनों लापता भारतीय नागरिकों को ढूंढने में जुटी है.