पाकिस्तान की सीमा से सटे राज्यों में 31 मई को होगा ‘ऑपरेशन शील्ड’, जानें क्या है तैयारी

पाकिस्तान की सीमा से सटे राज्यों में 31 मई को होगा ‘ऑपरेशन शील्ड’, जानें क्या है तैयारी


ऑपरेशन शील्ड के तहत अब 31 मई, 2025 को पाकिस्तान की सीमा से सटे सभी पश्चिमी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा. दूसरी मॉक ड्रिल पहले 29 मई को होनी थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों के चलते इसे स्थगित करना पड़ा.

ऐसे में अब मॉक ड्रिल जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत के नागरिक क्षेत्रों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया था. भारत पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के दौरान दुश्मन ने तुर्किए के ड्रोन्स और चीनी मिसाइलों से ज्यादातर इन्हीं राज्यों में हमले की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था.

ऑपरेशन सिंदूर से कुछ ही घंटे पहले हुई थी मॉक ड्रिल
7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर से कुछ घंटे पहले देशभर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था. भारतीय सेना की तरफ से उसी रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में एयर स्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया था.

ऐसे में ऑपरेशन शील्ड के तहत आयोजित होने वाली मॉक ड्रिल का मकसद पाकिस्तान की सीमा से सटे राज्यों में आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों की जांच करना है. इसमें एनडीआरफ की टीमें, सिविल डिफेंस, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और अन्य कई एजेंसियां शामिल होंगी.

ऑपरेशन शील्ड के तहत 31 मई को 5 राज्यों में मॉक ड्रिल
अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन शील्ड के तहत होने वाली इस मॉक ड्रिल को और व्यवस्थित तरीके से आयोजित किया जाएगा ताकि किसी भी इमरजेंसी के हालात में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. ऑपरेशन शील्ड के तहत 31 मई को होने वाली मॉक ड्रिल बॉर्डर से सटे 5 राज्यों में आयोजित की जाएगी. ये सिविल डिफेंस एक्सरसाइज देश के कई संवेदनशील क्षेत्रों और खासकर पश्चिमी सीमा पर 7 मई को हुई पहली मॉक ड्रिल के दौरान देखी गई कमियों को दूर करने के लिए किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

कब मिलेगा बीजेपी को नया अध्यक्ष? सामने आ गई तारीख, बैठकों का दौर शुरू



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *