अब मिस्टर नाइस गाइ नहीं रहेंगे जिनपिंग! डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया चीन पर टैरिफ डील तोड़ने का आरोप

अब मिस्टर नाइस गाइ नहीं रहेंगे जिनपिंग! डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया चीन पर टैरिफ डील तोड़ने का आरोप


US China Tariff War: अमेरिका और चीन के बीच फिर से टैरिफ वॉर को लेकर टेंशन बढ़ने लगा है. यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (30 मई 2025) को चीन पर आरोप लगाया कि वह अमेरिका के साथ हुए समझौते का पूरी तरह से उल्लंघन कर रहा है. उन्होंने कहा कि चीन अब ‘मिस्टर नाइस गाइ’ नहीं रहेंगे. ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर पोस्ट कर लिखा कि दो हफ्ते पहले चीन गंभीर आर्थिक खतरे में था. उन्होंने कहा कि हमने जो ज्यादा टैरिफ लगाया था उससे चीन के लिए दुनिया के नंबर वन संयुक्त राज्य अमेरिका के बाजारों में बिजनेस करना लगभग असंभव हो गया.

चीन को बचाने के लिए किया था डील- ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “हमने वास्तव में चीन के साथ अपने रिश्ते सुधार लिए थे, जो उनके लिए खतरनाक साबित हुआ. वहां (चीन) कई कारखाने बंद हो गए और लोगों में अशांति फैल गई. मैंने देखा वहां क्या हो रहा था और मुझे ये पसंद नहीं आया. मैंने चीन को उस स्थिति से बचाने के लिए एक डील की क्योंकि मुझे लगा स्थिति और बिगड़ सकती थी. इस डील की वजह से सब कुछ जल्दी से ठीक हो गया और चीन सामान्य रूप से व्यापार करने लगा.”

चीन ने ट्रेड डील का किया उल्लंघन- ट्रंप

उन्होंने कहा, “यह अच्छी खबर है, लेकिन बुरी खबर ये है कि चीन ने हमारे साथ अपने ट्रेड डील का पूरी तरह से उल्लंघन किया है. इतना ही काफी है मिस्टर नाइस गाइ बनने के लिए.” ट्रंप के इस पोस्ट के कुछ देर ही घंटों बाद अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में बताया कि चीन के साथ व्यापार को लेकर बातचीत अभी रुकी हुई है.

इसी महीने चीन-अमेरिका के बीच हुआ था डील

इस महीने की शुरुआत में अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर समझौता हुआ था, जिसके तहत 90 दिनों के लिए लगाए गए टैरिफ को अस्थायी रूप से कम करने पर सहमति जताई थी. इसमें अमेरिका ने चीनी आयात पर टैरिफ को 145 फीसदी से घटाकर 30 फीसदी और चीन ने अमेरिकी सामानों पर 125 फीसदी से 10 फीसदी करने का फैसला किया था.

ये भी पढ़ें : ‘अमेरिका के साथ करें न्यूक्लियर डील या इजरायल संग जंग के लिए रहें तैयार’, सऊदी अरब की खामेनेई को चेतावनी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *