IndiGo Airlines Direct Flights: भारत की एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने वित्तीय वर्ष 2026 के लिए अपने अगले बड़े कदमों का ऐलान किया है. इंडिगो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विस्तार, नए विमान, बेहतर ग्राहक अनुभव और मजबूत भागीदारी के साथ अब एक वैश्विक एयरलाइन बनने की दिशा में आगे बढ़ रही है.
इसे लेकर इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स ने कहा, “भारत दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता विमानन बाजार है और इंडिगो इस विकास में अहम भूमिका निभा रहा है.” पीटर ने कहा, “इस साल हमने कई महत्वपूर्ण पहल की हैं जो हमें एक ग्लोबल एयरलाइन बनाने की ओर ले जा रही हैं.”
10 अंतरराष्ट्रीय और 4 घरेलू रूट्स पर शुरू होगी डायरेक्ट उड़ान सेवा
जानकारी के मुताबिक, इंडिगो FY26 में 10 नए अंतरराष्ट्रीय और 4 नए घरेलू डेस्टिनेशन जोड़ने वाली है. अंतरराष्ट्रीय विस्तार में प्रमुख शहरों एम्स्टर्डम, मैनचेस्टर, लंदन, कोपेनहेगन, एथेंस, ताशकंद, अल्माटी, त्बिलिसी, सिएम रीप (कंबोडिया) और वियतनाम के शहर शामिल हैं.
वहीं, घरेलू नेटवर्क में आदमपुर (जालंधर), हिंडन (गाजियाबाद), नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) को जोड़ा जाएगा, जिससे कुल घरेलू डेस्टिनेशन की संख्या 95 हो जाएगी.
कंपनी ने 2030 तक 600 विमानों का रखा लक्ष्य
इसके अलावा, इंडिगो हर हफ्ते एक नया विमान शामिल करेगा और 2030 तक 600 विमानों का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ एयरलाइन ने नॉर्स अटलांटिक एयरवेज से छह बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमानों के डैंप लीज समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. A321XLR विमानों की एंट्री भी लंबी दूरी की उड़ानों को और विस्तार देगी.
इंडिगो और BIAL के बीच हुआ बड़ा समझौता
इंडिगो और बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) के बीच एक बड़ा समझौता हुआ है, जिसके तहत 31 एकड़ में फैला स्टेट-ऑफ-द-आर्ट MRO (मेंटेनेंस रिपेयर ओवरहॉल) केंद्र बनेगा. यह केंद्र नैरो-बॉडी और वाइड-बॉडी दोनों विमानों की देखरेख करेगा.
इंडिगो ने कहा, “वह कोडशेयर समझौतों के जरिए अपनी अंतरराष्ट्रीय पहुंच को और मजबूत करेगा. जापान एयरलाइंस के साथ समझौता द्विपक्षीय बनाने की प्रक्रिया में है, जिससे भारत-जापान यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.
कंपनी अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर इंडिगो स्ट्रेच की सुविधा करेगी लागू
वहीं, इंडिगो ने नवंबर 2024 में इंडिगो Stretch नाम से बिजनेस क्लास जैसा प्रोडक्ट शुरू किया था. अब इसे बैंकॉक, दुबई, फुकेत, सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर भी लागू किया जाएगा. इसके अलावा, पहली बार इंडिगो अपने लॉन्ग-हॉल रूट्स (एम्स्टर्डम और मैनचेस्टर) पर यात्रियों को फ्री गर्म भारतीय भोजन और पेय पदार्थ उपलब्ध कराएगा.
FY25 में इंडिगो 10 बिलियन डॉलर के क्लब में हुआ शामिल
इसके अलावा अगर बात करें तो FY25 में इंडिगो ने ₹84,198 करोड़ का राजस्व अर्जित किया और पहली बार $10 बिलियन क्लब में शामिल हुआ. नेट प्रॉफिट ₹7,258 करोड़ रहा, जबकि केवल मार्च 2025 की तिमाही में रिकॉर्ड ₹3,068 करोड़ का लाभ हुआ.