US President Donald Trump: इस सप्ताह की शुरुआत में पेरिस से वियतनाम जाते समय फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों के बीच का एक घरेलू विवाद सार्वजनिक रूप से कैमरे में कैद हो गया. विमान के दरवाज़े से रिकॉर्ड हुआ यह वीडियो उस वक्त का है जब मैक्रों कपल प्लेन से उतरने की तैयारी में थे. उसी दौरान कथित तौर पर ब्रिगिट ने राष्ट्रपति मैक्रों को थप्पड़ जड़ दिया.
इस घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ओवल ऑफिस में प्रतिक्रिया दी. उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा कि यह अच्छा नहीं है. हमेशा दरवाजे बंद करके रखना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि मैं उन्हें बहुत अच्छे से जानता हूं. वे अच्छे लोग हैं. मुझे नहीं पता क्या हुआ, लेकिन वे ठीक हैं. यह बयान उनके पुराने डिप्लोमैटिक संबंधों को दर्शाता है, जिसमें ट्रंप और मैक्रों के बीच पहले घनिष्ठता रही है, भले ही बाद में मतभेद सामने आए हों.
इस मामले में सफाई दे चुके हैं राष्ट्रपति मैक्रों
घटना के बारे में पूछे जाने पर मैक्रों ने मीडिया से कहा कि हम झगड़ नहीं रहे थे, बल्कि मेरी पत्नी मेरे साथ मजाक कर रहे थी. लोग बेवजह ही बकवास करते हैं. इस मामले पर सभी को शांत रहने की जरूरत है.
बता दें कि ब्रिगिट मैक्रों, राष्ट्रपति मैक्रों से 25 वर्ष बड़ी हैं. दोनों की मुलाकात तब हुई जब इमैनुएल 15 साल के छात्र थे और तब ब्रिगिट उनकी नाटक शिक्षिका और तीन बच्चों की मां थीं. दोनों ने बाद में शादी की और 2017 में जब मैक्रों राष्ट्रपति बने, तब ब्रिगिट फ्रांस की फर्स्ट लेडी बन गईं. इस असामान्य रिश्ते की प्रशंसा और आलोचना दोनों होती रही हैं, लेकिन यह पहली बार है जब उनका आपसी रिश्ता वैश्विक मंच पर सार्वजनिक विवाद का कारण बना है. मैक्रों से जुड़ी घटना सिर्फ एक विवाहिक झगड़ा नहीं, बल्कि यह दर्शाता है कि राजनीतिक नेताओं का निजी जीवन भी सार्वजनिक दृष्टि से अछूता नहीं है.