Elon Musk Farewell: टेस्ला कंपनी के मालिक और मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क की DOGE ऑफिस से विदाई हो गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्हें देखा गया. इस दौरान उनकी आंख के नीचे सूजी हुई और काला निशान देखा गया और उनकी विदाई से ज्यादा चर्चा इस बात पर होने लगी कि आखिर उनकी ये हालत हुई कैसे?
इसको लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसका सिंपल सा स्पष्टीकरण है. उनके बेटे ने चेहरे पर पंच मार दिया. उन्होंने कहा, “मैं बस लिटिल एक्स के साथ मस्ती कर रहा था और मैंने कहा कि आगे बढ़ो और मेरे चेहरे पर मुक्का मारो. और उसने ऐसा किया. पता चला कि पांच साल का बच्चा भी आपके चेहरे पर मुक्का मार रहा है. उस समय तो मुझे ज्यादा कुछ महसूस नहीं हुआ लेकिन अब ये चोट का निशान बन गया है.”
एलन मस्क ने इमैनुएल मैक्रों का उड़ाया मजाक
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने मस्क की आंख के पास चोट के निशान को नहीं देखा, लेकिन उन्होंने कहा, “एक्स ऐसा कर सकता था, अगर आप एक्स को जानते हों.” शुरुआत में जब पत्रकारों ने उनसे चोट को लेकर सवाल किया तो मस्क ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं फ्रांस के आसपास भी नहीं था.” जब ट्रंप से मैक्रों की पत्नी की ओर से फ्रांसीसी नेता के चेहरे पर धक्का दिए जाने के वीडियो पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई तो मस्क ने हंसते हुए कहा, “मुझे यहां थोड़ी चोट लगी है.”
‘डोनाल्ड ट्रंप के मित्र और सलाहकार बने रहेंगे’
एलन मस्क के DOGE ऑफिस की विदाई के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मस्क ने इस पद पर नहीं रहने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि भले ही वो इस पद पर नहीं होंगे लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के मित्र और सलाहकार बने रहेंगे. वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स ने एलन मस्क को लेकर सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि 2024 में ट्रंप के लिए चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने भारी मात्रा में ड्रग्स का सेवन किया था.
ये भी पढ़ें: ताइवान पर हमले की तैयारी में चीन! गुस्से से लाल हुए ट्रंप, चेतावनी देते हुए खाई ये कसम