टॉप-10 कंपनियों में से 4 का मार्केट कैप लाख करोड़ के पार, सबसे ज्यादा बढ़ी LIC की वैल्यू

टॉप-10 कंपनियों में से 4 का मार्केट कैप लाख करोड़ के पार, सबसे ज्यादा बढ़ी LIC की वैल्यू


M-Cap of Top 4 Indian Firms: पिछले हफ्ते सुस्त रूझान के बावजूद, सेंसेक्स की टॉप 19 सबसे वैल्यूऐबल कंपनियों में से चार के बाजार पूंजीकरण में कुल मिलाकर 1,01,369.5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इनमें सबसे ज्यादा फायदा भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को हुआ. एलआईसी का मार्केप कैप पिछले एक हफ्ते में 59,233 करोड़ रुपये बढ़कर 6.03 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, वह भी तब बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई थी. पिछले हफ्ते 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में 270.07 अंक या 0.33 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई थी. 

इन कंपनियों ने भी कमाया मुनाफा

एलआईसी के साथ-साथ भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एचडीएफसी बैंक के मार्केट वैल्यूएशन में भी उछाल आया है. SBI का मार्केट कैप 19,589.54 करोड़ बढ़कर 7,25,036.13 करोड़ हो गया है. जबकि HDFC बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 8,462.15 करोड़ बढ़कर 14,89,185.62 करोड़ हो गया है. इस दौरान भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 14,084.2 करोड़ बढ़कर 10,58,766.92 करोड़ तक पहुंच गया है. 

इन्हें हुआ नुकसान

इसके विपरीत TCS और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में गिरावट आई है. 17,909.53 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का वैल्यूएशन 12,53,486.42 करोड़ रह गया है. जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 7,645.85 करोड़ घटकर 19,22,693.71 करोड़ रुपये रह गया है.

इनके अलावा, बजाज फाइनेंस (4,061.05 करोड़ रुपये घटकर 5,70,146.49 करोड़), ICICI बैंक (2,605.81 करोड़ रुपये घटकर 10,31,262.20 करोड़), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (1,973.66 करोड़ रुपये घटकर 5,52,001.22 करोड़) और इंफोसिस (656.45 करोड़ रुपये घटकर 6,49,220.46 करोड़) को भी नुकसान पहुंचा है. 

रिलायंस का पोजीशन बरकरार

यहां यह भी बताना जरूरी है कि  7,645.85 करोड़ रुपये की गिरावट के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे वैल्यूऐबल कंपनी के अपने पोजीशन पर बरकरार रही. इसके बाद HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, एसबीआई, इंफोसिस, एलआईसी, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा. 

ये भी पढ़ें:

Upcoming IPOs: अगले हफ्ते इन दो IPO पर दांव लगा सकेंगे निवेशक, इन 10 कंपनियों की होगी लिस्टिंग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *