कोरोना फिर से बन रहा काल, मौत का आंकड़ा पहुंचा 28, एक्टिव केस 4000 के करीब

कोरोना फिर से बन रहा काल, मौत का आंकड़ा पहुंचा 28, एक्टिव केस 4000 के करीब


Coronavirus India Update: कोरोना वायरस का आंकड़ा तेजी से बढ़ने लगा है. देश में एक्टिव केस की संख्या चार हजार के करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार तक एक्टिव केस 3758 थे. वहीं मरने वालों की संख्या 28 हो गई है. दिल्ली में एक्टिव केस कुल 436 हो गए हैं. यहां 61 मामलों की बढ़ोतरी हुई है. वहीं उत्तर प्रदेश में एक्टिव केस 149 हो गए हैं.

महाराष्ट्र में कोविड 19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को राज्य में कोरोना के 65 नए मामले सामने आए. इनमें से 22 मामले मुंबई से, 25 पुणे से, 9 ठाणे से, 6 पिंपरी-चिंचवड से, 2 कोल्हापुर से और एक नागपुर से सामने आए हैं. हालांकि, राहत भरी खबर यह है कि राज्य में 300 मरीज ठीक भी हुए हैं. वर्तमान में सक्रिय कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या 506 है.

राजस्थान में भी कोरोना ने फैलाए पांव

राजस्थान में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में 20 नए केस सामने आए. नए मामलों में 17 राजधानी जयपुर और एक-एक उदयपुर, बीकानेर और डूंगरपुर से हैं. नए संक्रमितों में 74 और 82 साल की उम्र के दो बुजुर्ग भी शामिल हैं.  इसके अलावा 19 से 30 साल के 7 युवा भी शामिल है. 20 नए मामलों को मिलाकर राजस्थान में अब तक 98 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से एक संक्रमित की मौत हो चुकी है.  15 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दिल्ली-यूपी और बंगाल में भी कोरोना का कहर

राजधानी दिल्ली में कुल एक्टिव केस 436 हैं. यहां कोविड की वजह से 3 लोगों की जान भी गई है. गुजरात में एक्टिव केस 320 हैं. यहां कोरोना की वजह से एक व्यक्ति की मौत हुई है. हरियाणा में एक्टिव केस 30 हैं. उत्तर प्रदेश में 149 और पश्चिम बंगाल में 287 एक्टिव केस हैं. यूपी में दो लोगों की कोविड की वजह से मौत हुई है. तमिलनाडु में 199 कोविड एक्टिव केस हैं. देश में कोविड की वजह से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 28 हो गई है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *