कैनेडियन रैपर Drake ने इस टीम पर लगाया करोड़ों का सट्टा, दांव पर लगाई बहुत बड़ी रकम

कैनेडियन रैपर Drake ने इस टीम पर लगाया करोड़ों का सट्टा, दांव पर लगाई बहुत बड़ी रकम


Drake Bets On IPL 2025 Final: कनाडाई रैपर ड्रेक (Drake) ने आईपीएल 2025 के फाइनल पर बहुत बड़ा दांव लगाया है. ड्रेक ने बीते दिन सोमवार, 2 जून को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टेक (Stake) का फोटो भी शेयर किया. रैपर ने आईपीएल फाइनल पर 7.50 लाख रुपये के स्टेक लगाए हैं, जो कि भारतीय मुद्रा में बदलने पर 6.42 करोड़ रुपये के बराबर हैं. ड्रेक ने अपनी पोस्ट में ये भी अनुमान लगाया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) में से कौन सी टीम आईपीएल का फाइनल मुकाबला जीत सकती है.

कनाडाई रैपर ने IPL पर खेला बहुत बड़ा दांव

ड्रेक ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल ट्रॉफी उठाने की बात कही है. ड्रेक ने अपनी पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है कि ‘Ee sala cup namde’, जो कि बेंगलुरु की टैग लाइन है. ड्रेक ने क्रिप्टो बैटिंग (Crypto Batting) प्लेटफॉर्म स्टेक पर विनर के नाम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर 7.50 लाख डॉलर का दांव खेला है.


आज खेला जाएगा IPL फाइनल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आज 3 जून की शाम 7:30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. आज के मैच में जो भी टीम विनर बनेगी, वो अपना पहला IPL Title जीतेगी. ये आईपीएल का 18वां सीजन है और पंजाब-बेंगलुरु की टीम काफी लंबे समय से इस ट्रॉफी को जीतने की कोशिश में लगे हैं.

आईपीएल फाइनल मैच को लेकर केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी काफी क्रेज है. ड्रेक के पोस्ट से पता चलता है कि वो आरसीबी के काफी बड़े फैन हैं और बेंगलुरु-पंजाब के मैच को लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं.

यह भी पढ़ें 

IPL Final 2025 : वो तीन कारण जिसकी वजह से पंजाब किंग्स का आईपीएल खिताब जीतने का सपना हो सकता है चकनाचूर, जानिए





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *