Arshdeep Singh 20th Over in IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को 191 रनों का लक्ष्य दिया. आरसीबी खिताबी मुकाबले के आखिरी ओवर में सिर्फ 3 रन ही बना पाई, अर्शदीप सिंह ने इस ओवर में 3 विकेट चटकाए और बेहद किफायती ओवर डालकर बेंगलुरु को 190 पर रोक दिया.
इससे पहले अर्शदीप सिंह महंगे साबित हो रहे थे, उन्होंने 3 ओवर में 37 रन दिए थे और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. लेकिन 20वें ओवर में उन्होंने सारा हिसाब बराबर कर दिया. 19 ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोर 187 रन था, लग रहा था कि आरसीबी का स्कोर 200 पार पहुंच जाएगा. लेकिन अर्शदीप ने रिकॉर्ड ओवर डालते हुए बेंगलुरु को 190 पर ही रोक दिया.
रोमारियो, क्रुणाल और भुवनेश्वर कुमार को किया आउट
अर्शदीप सिंह के इस ओवर में की शुरुआत सिंगल से हुई. अगली गेंद पर उन्होंने रोमारियो शेफर्ड (17) को एलबीडबल्यू आउट किया. बल्लेबाज ने इस पर डीआरएस लिया लेकिन वो असफल रहा. इसके बाद फिर एक रन और चौथी गेंद पर उन्होंने क्रुणाल पंड्या (4) को कैच आउट कराया. पांचवी गेंद पर एक रन के बाद ओवर की समाप्ति विकेट के साथ हुई, भुवनेश्वर कुमार (1) कैच आउट हुए.
IPL 2025 में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन
अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज भी बन गए हैं. उन्होंने आईपीएल 2025 में खेले 17 मैचों में कुल 21 विकेट चटकाए हैं. नीचे दी लिस्ट में पंजाब के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के रिकॉर्ड दिए गए हैं.
- एंड्रयू टाई (2018)- 24 विकेट
- हर्षल पटेल (2024)- 24 विकेट
- कगिसो रबाडा (2022)- 23 विकेट
- अर्शदीप सिंह (2025)- 21 विकेट
- मोहम्मद शमी (2020)- 20 विकेट
ओमरज़ाई और वैशाख रहे किफायती, जैमीसन ने चटकाए 3 विकेट
वैशाख विजय कुमार आईपीएल फाइनल में पंजाब किंग्स के लिए सबसे किफायती गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवरों में 7.50 की इकॉनमी से 30 रन दिए. अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई ने 4 ओवरों में 35 रन दिए, दोनों को 1-1 विकेट मिला. काइल जैमीसन ने 4 ओवरों में 48 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. युजवेंद्र चहल ने 4 ओवरों में 37 रन देकर 1 विकेट लिया.