MRF फिर बना ‘सबसे महंगा शेयर’, 3 रुपये से 3 लाख तक पहुंचने वाले Elcid को पछाड़ा

MRF फिर बना ‘सबसे महंगा शेयर’, 3 रुपये से 3 लाख तक पहुंचने वाले Elcid को पछाड़ा


भारत में शेयर बाजार के इतिहास में एक बार फिर MRF ने बाज़ी मार ली है. कंपनी के एक शेयर की कीमत 1,37,834 रुपये तक पहुंच गई है, जिससे उसने Elcid Investment को पीछे छोड़ते हुए भारत का सबसे महंगा शेयर होने का ताज दोबारा हासिल कर लिया है.

Elcid का चौंकाने वाला इतिहास

Elcid Investment ने 29 अक्टूबर 2024 को अचानक सुर्खियां बटोरी थीं, जब उसका शेयर 3.53 रुपये से सीधा 2.36 लाख रुपये पर पहुंच गया था, यानी 66.95 लाख प्रतिशत की उछाल एक ही दिन में, उस दिन Elcid ने MRF को पछाड़कर भारत का सबसे महंगा स्टॉक बनने का गौरव हासिल किया था. लेकिन अब वह 1.29 लाख रुपये पर फिसल चुका है और दूसरे स्थान पर खिसक गया है.

MRF का हालिया प्रदर्शन

भले ही मंगलवार (3 जून) को MRF के शेयर में 1.9 फीसदी की गिरावट आई हो, और पूरे सप्ताह में 3.34 फीसदी की गिरावट देखी गई हो, लेकिन मई में शेयर ने 3.24 फीसदी का मुनाफा कमाया है. पिछले दो महीनों में कंपनी के शेयर ने 22.54 फीसदी का ज़बरदस्त उछाल दिखाया है. साल 2025 की शुरुआत से अब तक (YTD), शेयर में 5.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. MRF का 52 हफ्तों का हाई 1.47 लाख रुपये (26 मई, 2025) और लो 1.02 लाख रुपये (5 मार्च, 2025) रहा है.

मार्च तिमाही में दमदार प्रदर्शन

MRF ने वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में शानदार नतीजे दिए हैं. कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 33 फीसदी बढ़कर 492.74 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल की इसी अवधि में 370.52 करोड़ रुपये था. कंपनी की ऑपरेशनल इनकम 7,074.82 करोड़ रुपये रही, जो कि साल-दर-साल 11.4 फीसदी की ग्रोथ है.

EBITDA (ऑपरेटिंग प्रॉफिट) भी 17.8 फीसदी बढ़कर 1,043 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछली साल की इसी तिमाही में यह 885 करोड़ रुपये था. कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 15 फीसदी रहा, जो पिछली बार 14.3 फीसदी था.

MRF बनाम Elcid

हालांकि Elcid Investment की ग्रोथ एक तरह का ‘flash spike’ था, लेकिन MRF की स्थिरता और प्रदर्शन इसे एक विश्वसनीय लीडर बनाते हैं. MRF के पास मजबूत बिज़नेस मॉडल, ब्रांड वैल्यू और मार्केट कैप है, जो Elcid जैसे लो वॉल्यूम वाले स्मॉल-कैप स्टॉक्स से इसे अलग बनाता है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: 43 रुपये के डिविडेंड से नारायण मूर्ति के परिवार ने कमाए करोड़ों, 18 महीने के पोते की कमाई होश उड़ा देगी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *