हर 2 शेयर पर एक फ्री, 5 साल में 18500 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न, बस आज अंतिम मौका

हर 2 शेयर पर एक फ्री, 5 साल में 18500 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न, बस आज अंतिम मौका


शेयर बाजार में अगर कोई भी पैसा लगता है तो सबसे पहला उसका उद्देश्य निवेश से ज्यादा से ज्यादा पैसा निकालने का होता है. आज हम आपको जिस कंपनी के शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, उसने 5 साल में 18592 प्रतिशत, 2 साल में 802 प्रतिशत और एक साल में 61 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है.

जी हां, ये बिल्कुल सच है और ये कंपनी है शिल्चर टेक्नोलॉजीज. पिछले सिर्फ एक हफ्ते के दौरान ही इसके शेयर करीब 10 प्रतिशत ऊपर चढ़ चुके है, हालांकि ये अपने हाई से अभी भी 10 प्रतिशत नीचे ही चल रहा है. ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली इस कंपनी ने अब अपने निवेशकों को अब हर दो शेयर पर एक शेयर फ्री दे रही है.

हर दो शेयर पर एक शेयर फ्री

चौथी तिमाही यानी जनवरी से मार्च तिमाही के नतीजे आने के बाद कंपनी ने बोनस शेयर के साथ डिविडेंड देने का फैसला किया था. इसके लिए कंपनी की तरफ से 2:1 रेश्यो वाले बोनस शेयर की तारीख भी बता दी गई है जो आज यानी 6 अक्टूबर है.

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में 29 मई को बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने 6 जून 2025 की तारीख तय की है, इस तारीख का मकसद कंपनी के बोनस इक्विटी शेयरों के साथ योग्य शेयरहोल्डर्स को फाइनल करना है.

121 प्रतिशत बढ़ा सालाना प्रोफिट

कंपनी का सालाना आधार पर स्टैंडअलोन मुनाफा बढ़कर 55.36 करोड़ हो गया है, जो 121.26 प्रतिशत है. इसके साथ ही, चौथी तिमाही का भी सालाना आधार पर मुनाफा बढ़कर 231.86 करोड़ हो गया जो 119.1 प्रतिशत की उछाल है.

कंपनी ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक के दौरान 125 प्रतिशत यानी हर शेयर पर 12.5 रुपये का डिविडेंट देने की सिफारिश की है. हालांकि, इसके लिए रिकॉर्ड डेट बाद में तय की जाएगी और ये शेयर होल्डर्स के अधीन फिलहाल ये फैसला है.

ये भी पढ़ें: क्या बकरीद पर 6 और 7 जून को बंद रहेंगे बैंक? जानें क्या कहता है RBI कैलेंडर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *